महज 06 घंटे के अंदर जामोबाजार थाना पुलिस ने हत्या कांड का किया उद्भेदन, संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जामोबाजार थाना को 01 लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक द्वारा आरोप लगाया गया कि उसकी पुत्री की हत्या उसके ससुराल वालों के द्वारा कर दी गयी है तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया है। जिस संबंध में उक्त लिखित आवेदन के आधार पर जामोबाजार थाना कांड सं0-415/25, दिनांक-28.11.25, धारा-103 (1)/238/3(5) बी.एन. एस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जामोबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर हत्याकांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रत्तर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
सिवान पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर अपराधों के विरूद्ध शीघ्र, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई लगातार की जा रही है। जनता की सुरक्षा और न्याय की स्थापना ही सिवान पुलिस का सर्वोपरि उद्देश्य है। ”
आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।”
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. संजित कुमार, पिता-जनक महतो, साकिन सदरू टोला, थाना-जामोबाजार, जिला सिवान।
2. मिथलेश कुमार, पिता-चनमन महतो, साकिन-बरहोगा, थाना-जामोबाजार, जिला-सिवान।
3. विनोद कुमार, पिता-चनमन महतो, साकिन बरहोगा, थाना-जामोबाजार, जिला-सिवान।
यह भी पढ़े
16 वर्षों से हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार
रघुनाथपुर : टारी लूटकांड में बरामद गहनों को लेकर पीड़ित दुकानदार असंतुष्ट, सड़क जाम कर जताया विरोध
रघुनाथपुर : बिजली के करंट से भाकपा माले के कार्यकर्ता की मौत, शोक
सीवान सदर एसडीपीओ ने मैरवा नगर में लागू किया नो-एंट्री
सच्चे शिक्षक सिर्फ पेटभरुआ कोर्स नहीं पढ़ाते, वह जीवन जीना सिखाते है-मनोज भावुक


