जमीनी विवाद में महिला से मारपीट, 4 नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के बसावं कोहिनिया तथ्य निवासी देवेन्द्र सिंह की पत्नी मुन्नी सिंह के साथ पट्टीदारों ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की । मामले में पीड़िता मुन्नी सिंह के बयान पर कांड संख्या 259/21 दर्ज की गई है बयान में कहा कि 28 जून की रात्री 8 बजे मेरे पट्टीदार रामाकांत सिंह, बैकुंठ सिंह, विमल सिंह समेत चार लोग गाली – गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट करने लगे तथा अनेकों प्रकार की धमकी भी दिये। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
यह भी पढ़े
नाबालिक छात्रा को ले फरार गुरु जी चढ़े पुलिस के हांथ
जाप के प्रदेश महासचिव संजय रानीपुरी चौथी बार बने गोपालगंज के जिला प्रभारी