सर्पदंश से महिला की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा कला गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान पैगा कला गांव निवासी स्वर्गीय रामरूप राय की पत्नी शनिचरी देवी के रूप में हुई है।स्वजनों ने बताया कि मंगलवार की रात शनिचरी देवी शौच के लिए घर से बाहर गई थीं, तभी उन्हें जहरीले सांप ने डंस लिया।
उन्होंने घर आकर इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव स्वजनों को सौंप दिया।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।इस बीच समाजसेवी संतोष गुप्ता मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद
वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार
आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग
क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?
पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात
जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल