दो व्यक्ति से अवैध संबंध में महिला की हत्या:किशनगंज में खून से लथपथ मिला था शव, कॉल रिकॉर्डिंग में कैद हुई चीख

दो व्यक्ति से अवैध संबंध में महिला की हत्या:किशनगंज में खून से लथपथ मिला था शव, कॉल रिकॉर्डिंग में कैद हुई चीख

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

किशनगंज में बुधवार को बांस झाड़ियों में घर से 500 मीटर दूर एक महिला का शव मिला था। लाश मिलने के करीब 30 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। गुरुवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महिला का 2 व्यक्ति से अवैध संबंध था, इस कारण मर्डर हुआ है।इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, एक फरार है।

 

मृतका की पहचान झाला पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी सायरा बेगम (45) के रूप में हुई है। घटना टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चरघरिया-गमहरिया का है।घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू, मोबाइल, खून लगा कपड़ा.चप्पल और एक बाइक बरामद किया है। मामले में मृतका की बेटी आसना बेगम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। बेटे के लिए दवाई लेने गई महिला का मर्डर मृतका की बेटी ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे मम्मी भाई के लिए दवाई लेने के लिए गांव के चौक पर गई थी। हमलोगों को बोली कि नाश्ता कर लेना आते हैं तो खाना बनाएंगे।

 

हमलोग नाश्ता कर के अपने-अपने काम में लग गए। करीब 9 बजे तक मम्मी जब घर नहीं आई तो हमलोगों को चिंता होने लगी। मैंने मम्मी के फोन पर कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद हमने अगल-बगल के घरों में सबसे पूछताछ की। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। पूरी रात हमलोग गांव में मम्मी को ढूंढते रहे, लेकिन वो कहीं नहीं मिली।

इसके बाद बुधवार सुबह मैं उसी दवाई दुकान पर गई जहां मम्मी शाम को गई थी। उन्होंने कहा कि वो दवाई ली और यहां से तुरंत चली गई थी। फिर से हमने मम्मी के फोन पर कॉल किया। लेकिन तब तक फोन बंद हो गया था। कुछ देर बाद मैंने थाने में मम्मी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके 4 घंटे बाद ही मम्मी का शव यहां बांस के झाड़ियों में मिला है।

 

गांव वालों ने देखकर हमें इसकी जानकारी दी। बेटी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी मृतका की बेटी आसना बेगम ने टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होते ही,एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई थी, जिसने तुरंत कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के मदरसे में पढ़ाता था आरोपी गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोचाधामन निवासी दिलकश राही के रूप में हुई है, जो गुजरात के सूरत स्थित एक मदरसे में शिक्षक है। फरार आरोपी की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वारदात का कारण बना अवैध संबंध और सोने की बाली एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतका शायरा बेगम का दोनों आरोपियों से अवैध संबंध था। वसीम महिला के कान की सोने की बाली छीनना चाहता था।

 

इसी मंशा से दोनों ने मिलकर उसे सुनसान जगह पर बुलाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू, की-पैड मोबाइल, महिला और आरोपी वसीम के चप्पल, खून से सना कपड़ा और एक बाइक जब्त किया है।पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपी दिलकश ने अपने मोबाइल पर कॉल कर रखा था। इस कॉल रिकॉर्डिंग में मृतका की चीख और संघर्ष की आवाज कैद हो गई थी।

 

यही रिकॉर्डिंग इस हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी साबित हुई।एसपी सागर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान तेज कर दिया गया है। फरार आरोपी वसीम को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर हत्या की साजिश के हर पहलू की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़े

ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है…..

क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है?

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर भारत सरकार की रणनीति क्या है ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!