छठ पूजा में मिट्टी की चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई महिलाएं मिट्टी मे दबकर हुई घायल, एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

छठी मइया के त्यौहार को लेकर मिट्टी की चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी से दबकर घायल हो गई, जबकि एक की मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। खुशी के माहौल पल भर में गम में बदल गया। मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी रबिन्द्र महतो के 40 वर्षीय पत्नी माया देवी बताई जाती है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि आस्था के महा पर्व छठ व्रत को लेकर चूल्हा बनाने के लिए गांव के कुछ महिलाओं के साथ पोखरानुमा गड्ढे से मिट्टी लाने गए हुए थे।सभी लोग अंदर से चिकटी मिट्टी निकालने के लिए गड्ढे के भीतर से मिट्टी निकाल रहे थे।

अचानक मिट्टी की चटाने भड़क गया।जिससे आधा दर्जन महिलाये लड़किया मिट्टी में दब गई।अचानक चीख पुकार शुरू हो गया।खेतो में काम कर रहे लोग आवाज को सुन बीच बचाव के लिए दौरे।सभी को मिट्टी से निकला।दो महिलाये माया देवी व उपेंद्र महतो की मीरा देवी बुरी तरह अचेत हो गई ।
गांव के लोग सामुदायिक अस्पताल अमनौर लाया जहां माया देवी की मौत हो गई वही मीरा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया।माया देवी के एक पुत्र तीन पुत्रियां है।जिसमे दो पुत्रियां की शादी हो चुकी है।पति गरीब किसान है।इनके मृत्यु से परिजनों में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ी है।
यह भी पढ़े
नवादा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार! फोन कॉल से ठगी का खेल, ओटीपी लेकर करते थे व्हाट्सएप हैकिंग
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिसवन की खबरें : कचनार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : चाकूबाजी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
दरौली में भगवान चित्रगुप्त का कायस्थ बंधुओं ने किया धूमधाम से पूजा अर्चना
हर्षोल्लास के साथ की गई ज्ञान और बुद्धि के देवता चित्रगुप्त की पूजा


