श्रमजीवी पत्रकार संघ  ने ईद मिलन समारोह आयोजित किया

श्रमजीवी पत्रकार संघ  ने ईद मिलन समारोह आयोजित किया

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रमजीवी पत्रकार संघ  सिवान के तत्वावधान में पत्रकार भवन के सभागार में मंगलवार को ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया । जहां अनेकों पत्रकार बंधु के बीच शहर के गणमान्य नामचीन हस्तियों का आगमन हुआ,  । सभी ने इस अवसर पर जिले के पत्रकार बंधुओं का हौसला बढ़ाया तथा गले मिल इत्र खुशबू और सेवइयों का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर श्रम जीवी पत्रकार संघ यूनिट सिवान के महासचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कहा श्रमजीवी पत्रकार बंधु को संगठित रूप देना तथा सभी को एक सूत्र में बंधना और सेवा भावना के साथ आपसी सम्बन्धों को निरंतर सहयोगात्मक रहे ऐसे व्यवस्था बनाए रखने के लिए मै सदेैव प्रयासरत रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने कहा पत्रकारिता के कार्य के उच्चतम मानदंड और विश्वसनीयता को बढ़ावा देना तथा पत्रकार बंधु के स्तर को ऊंचा उठाना मेरे कार्य शैली में निहित है । पत्रकार बंधु की भलाई तथा आपसी प्रेम सौहार्द भाईचारा बनाए रखने के लिए मै सदेव प्रयासरत रहा हूं, प्रेस के स्वतंत्रता के लिए संघर्षशील रहा हूं और आगे भी रहूंगा।
संघ कोषाध्यक्ष जमाले फारूक ने कहा पत्रकार संघ के आंतरिक मामलों का निवारण तथा कार्य अवधि, सेवा शर्तों, वेतन इत्यादि मामलों में संघर्ष करना मेरा धर्म है मै सदैव पत्रकार बंधु की हितों की रक्षा करने को प्राथमिकता देता रहा हूं और आगे भी सेवा जारी रहेगी।

समाज सेवी शांति समिति सदस्य सिवान डॉ अली असगर सिवानी ने कहा हमारे सिवान के पत्रकार बंधु में सत्यनिष्ठा, निर्भीकता जिज्ञासा आलोचनात्मक सोच कूट कूट कर भरी है यहां के लगभग सभी पत्रकार बंधु लोगों को प्रभावित करने की जादू भरी क्षमता रखते हैं आगे डॉ असगर ने ईद मिलन समारोह के दौरान एक शेर के माध्यम से पत्रकार बंधु का स्वागत किया।
हालात का राज़ है पत्रकार का कलम
शाहीन की परवाज़ है पत्रकार का कलम
अंज़ाम की कुछ फिकर नहीं होती उसे
सच्चाई की आवाज़ है पत्रकार का कलम
अनेकों उपस्थित साहित्य प्रेमियों नेअपना अपना विचार व्यक्त करते हुए ईद मुबारक बाद पेश किया, जमशेद अली हाफ़िज़ सेराज अहमद सिद्दीकी, बबलू कुमार पाण्डेय, डॉ अली असगर सिवानी, अनवर अली, एम डी असरार, मसरूर अहमद, नियाज़ अहमद, रितेश मंडल, लाफ़िंग बुद्धा नागेश्वर दास, डॉ संदीप कुमार यादव डॉ के एहतिशाम, अहमद, गणेश सोनी सिंगर आदि अनेकों समाजसेवी संग पत्रकार बंधु उपस्थित थे, अंत में संस्था सचिव अरविंद कुमार पांडेय ने उपस्थित अतिथियों का धन्य बाद अर्पित करते हुए ईद की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ईद मुबारक बाद पेश किया।

यह भी पढ़े

हिन्‍दू जीवन दर्शन पर आन लाईन पांच दिवसीय प्रशिक्षण का होगा आयोजन

Raghunathpur: शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन श्रीराम कथा सुन श्रोता हुए भक्ति विभोर

गोसी छपरा में अखंड अष्‍टयाम को लेकर कलश यात्रा निकला

सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मशरक में 16 अप्रैल को होगी जन सुनवाई शिविर

शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत-मंत्री   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!