बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भाजपा सारण पश्चिमी के तरैया और बनियापुर विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मशरक के सीमावर्ती गलिमापुर गांव में मंगलम विवाह भवन परिसर में एक दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया , वहीं मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर मिश्र ने किया।
कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
उप मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल सह तरैया विधायक जनक सिंह ने बूथ स्तर को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत मंत्र को दोहराया। जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आग्रह किया।
कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को हर बूथ के मतदाताओं को बताने का संकल्प लिया गया। मौके पर तरैया,मशरक, पानापुर और बनियापुर के सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
दुनिया के जेलों में 10574 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से 43 को मौत की सजा मिली है
भारतीय न्यायालयों में 5.29 करोड़ मामले लंबित हैं,क्यों?
भारत-इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा
बिहार में 1 अगस्त को प्रस्तावित मतदाता सूची के प्रकाशन पर रोक लगाने से मना कर दिया है-सुप्रीम कोर्ट