विश्व स्वच्छता दिवस पखवारा, रैली निकाल कर मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के मगध सुगर मिल सिधवलिया ने विश्व स्वच्छता दिवस पखवारा रैली निकाल कर मनाई गई l
विश्व स्वच्छता दिवस के शुभ अवसर पर शुगर मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इथेनॉल फैक्ट्री से रैली निकाल कर शुगर मिल सहित मिल गेट चौक पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं अगल बगल साफ सफाई के साथ जीवन यापन करने का शपथ दिलाई गई l
रैली में स्वच्छता अभियान से संबंधित नारे लगाए गए l मौके केन हेड संजीव कुमार शर्मा, अभियंता आर आर सिंह, सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे l
यह भी पढ़े
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह
बगौरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य CRC केन्द्रो पर हुआ शुरू।