विश्व मधुमेह दिवस- स्थानीय एमओआईसी ने खुद जांच करा किया उद्घाटन

विश्व मधुमेह दिवस- स्थानीय एमओआईसी ने खुद जांच करा किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

स्थानीय क्षेत्र के सभी 11 स्वास्थ्य उपकेद्रों में 14 से 21 नवंबर तक विशेष रूप से मधुमेह जांच व उचित परामर्श का किया गया आयोजन: एमओआईसी

मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव के लिए बेहतर खानपान जरूरी: डॉ कुमार रवि रंजन

 

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मधुमेह को लेकर परामर्श सह निःशुल्क जांच के साथ ही जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने सबसे पहले खुद मधुमेह जांच करा कर मधुमेह जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के सभी 11 स्वास्थ्य उपकेद्रों में 14 से 21 नवंबर तक विशेष रूप से कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों को निःशुल्क मधुमेह जांच व परामर्श का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल में लोगों की विशेष जांच कर उन्हें मधुमेह (डाइबिटीज) की पहचान और उससे सुरक्षित रहने के लिए ध्यान रखने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

 

मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव के लिए बेहतर खानपान जरूरी: एमपीआईसी
स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर अस्पताल में परामर्श सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ लोगों के खानपान और जीवनशैली में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन हो गया हैं। जिस कारण बदलते आहार व्यवहार के कारण बहुत से बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इन बीमारियों में मधुमेह की बीमारी समान्य हो गई है। जिन्हें लोग डाइबिटीज या शुगर की बीमारी के रूप में भी जानते हैं। असंतुलित आहार का सेवन, नियमित शारीरिक गतिविधियों की कमी से ज्यादातर लोग डाइबिटीज के शिकार हो रहे हैं। चिकित्सकीय भाषा में इस बीमारी को साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है। इसके लिए लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

इस अवसर पर बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद, लैब टेक्नीशियन मुस्ताक अहमद और राहुल यादव, परिचारी चंदन कुमार, जीएनएम रूपा रानी, सुषमा कुमारी, रिंकी कुमारी, एएनएम सीमा कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढे

बिहार में सनसनीखेज वारदात पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली, दिनदहाड़े बोलेरो कार को घेरकर दिया वारदात को अंजाम

 पति को  आया  गुस्सा तो धारदार हथियार से पत्‍नी की कर दिया हत्‍या

बिहार बेगूसराय में नाबालिग के साथ दरिंदगी, फिर सुलाया मौत के घाट

चैनपुर में गैस एजेंसी से रुपए लूट कर भाग रहे तीन अपराधी दबोचे गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!