बुद्ध मूर्ति का पूजा अर्चना आरंभ
पीपल के वृक्ष के सोर को बचाने की जरूरत
बोध गया के पीपल से संबंध होने की संभावना – डा कृष्ण
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के मियां के भटकन पंचायत के गोठी गांव में मिले चांदी के बुद्ध मूर्ति के पास रविवार को ग्रामीण महिलाओं ने पूजा पाठ आरंभ कर दिया है तथा पूरे क्षेत्र में चांदी का प्रतिमा मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है इतिहासकार सह शोधार्थी डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पीपल के जड़ के नीचे से पीपल के पत्ते के आकार का बुद्ध मूर्ति मिलना बहुत संयोग की बात है ।
डा सिंह ने बताया कि इतिहास के पुस्तक में दर्ज है कि बोध गया स्थित बोधि वृक्ष की डाल को बहुत से जगहों पर ले जाकर रोपण किया गया है । बौद्ध धर्म मे प्रतीक पूजा का महत्त्व अधिक है, पीपल के पत्तों को सम्बोधि के प्रतीक माना गया है,जिसे प्राचीन काल मे लोगो द्वारा कला मे भी पीपल के पत्तों का अंकन प्रसिद्ध हुआ, एवं उन्होंने बताया कि पीपल के जड़ के नीचे से चांदी का मूर्ति मिलना इस बात का संकेत है कि डाल रोपण के पहले नीचे बुद्ध की मूर्ति रख दिया गया हो ।
डा सिंह ने बताया कि चांदी की बुद्ध प्रतिमाएं किसी एक काल की उपज नहीं है ,बल्कि कई ऐतिहासिक कालों में बनती रही ।उन्होंने बताया कि गुप्त काल और उसके आसपास के समय में इनका निर्माण विशेष रूप से होता था ,लेकिन कुषाण काल से लेकर बाद के समय में भी धातु की बुद्ध प्रतिमाएं बनती रहीं।
यहाँ से बड़ी संख्या मे गुप्तकालीन इट्ट भी प्राप्त हो रहे है, जिससे यहाँ पर बौद्ध विहार होने की अधिक सम्भवना है, गोठी शब्द का अर्थ भी जमाव या समूह से है, जिससे डा सिंह ने बताया कि यह गूढ़ परीक्षण का विषय है क्योंकि यह अंतराष्ट्रीय आस्था एवं शोध का विषय है ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : भारत शुगर मिल्स में नि:शुल्क मेघा स्वास्थ शिविर का आयोजन
बिहार माध्यमिक विद्यालय अध्यापक संघ” का हुआ औपचारिक गठन
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया नर्व वर्ष महोत्सव 2026 का आयोजन
अपहर पंचायत में डॉ भीम राव अम्बेडकर की आदम कद मूर्ति लगाने का निर्णय
पटना से लापता कृषि पदाधिकारी छपरा के मशरक से बरामद
SBS कप 25/26 : सुपर ओवर मैच में गोपालगंज ने रांची को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
नशा मुक्त सारण अभियान को बड़ी सफलता, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
करोम पंचायत के मुखिया ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटा
अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण


