WPL 2024 Updated Points Table After MI vs GG 16th Match Mumbai Indians have become the first team to qualify playoffs – WPL 2024 Updated Points Table: मुंबई इंडियंस ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर, Cricket News

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

WPL 2024 Updated Points Table- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीम वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गत चैंपियन एमआई ने प्लेऑफ का टिकट शनिवार की शाम गुजरात जाएंट्स को धूल चटाकर हासिल किया। गुजरात ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के दम पर एमआई इस टारगेट को 1 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल करने में कामयाब रही। मुंबई ने इसी के साथ डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास भी रचा। हरमनप्रीत कौर 48 गेंदों पर 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों के साथ 95 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड के दम पर टीम इंडिया ने हासिल किया ये मुकाम

मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ गुजरात जाएंट्स (जीजी) का डब्ल्यूपीएल 2024 का सफर यहीं समाप्त हो गया है। जीजी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। 

मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2024 में अभी तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और टीम 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं गुजरात जाएंट्स की यह उनके 6 मुकाबले में 5वीं हार है। जीजी पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ सबसे नीचे 5वें पायदान पर है।

आईपीएल 2025 के लिए होगी मेगा नीलामी, IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने किया कंफर्म

वहीं दिल्ली कैपिटल्स 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे, आरसीबी 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे और इतने ही अंकों के साथ यूपी वॉरियर्स चौथे पायदान पर है।

डब्ल्यूपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल









टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
मुंबई इंडियंस 7 5 2 0 0 10 +0.343
दिल्ली कैपिटल्स 6 4 2 0 0 8 +1.059
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 3 3 0 0 6 +0.038
यूपी वॉरियर्स 7 3 4 0 0 6 -0.365
गुजरात जाएंट्स 6 1 5 0 0 2 -1.111

डब्ल्यूपीएल 2024 प्लेऑफ समीकरण-

प्लेऑफ के अब दो स्पॉट खाली और अब इन दो स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और यूपी वॉरियर्स के बीच जंग है। पिछले सीजन की उप-विजेता दिल्ली अगर अपने बचे दो मुकाबलों में से एक भी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं आरसीबी को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। यूपी की प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन है, टीम को अपने बचे दोनों मैच जीतने के साथ आरसीबी की हार की दुआ भी करनी होगी क्योंकि उनकी किस्मत अब उनके हाथ में नहीं रह गई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!