योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दी जन्माष्टमी की बधाई, सनातन धर्म के संरक्षण पर दिया जोर
जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आह्वान: ‘धर्म पथ का अनुसरण कर राष्ट्र मंगल के लिए करें कार्य’
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क*
➡️मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर दर्शन किए और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के धर्म पथ पर चलने का आह्वान करते हुए लोकमंगल और राष्ट्र मंगल के लिए कार्य करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सनातन धर्म की विरासत के संरक्षण और आधुनिक विकास के बीच संतुलन बनाने की बात कही, साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
कृष्ण जन्मभूमि से दिया एकता और राष्ट्रवाद का संदेश
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे सबसे पहले ठाकुर केशवदेव और माता योगमाया के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने गर्भ गृह में श्रीकृष्ण चबूतरे की पूजा- अर्चना की। भागवत भवन के दर्शन के बाद, उन्होंने श्रद्धालुओं से भरे परिसर में अपना संबोधन दिया। मुख्यमंत्री ने “वृंदावन बिहारी लाल” और “जय श्री राधे” के जयकारे लगाए, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा। उन्होंने श्री कृष्ण के 5252 वें जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ब्रजभूमि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण की लीलाओं की भूमि है, और यह हम सबका सौभाग्य है कि भगवान के कई अवतारों ने उत्तर प्रदेश की भूमि को कृतार्थ किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से लेकर मथुरा तक, ये स्थान हमारी आध्यात्मिक विरासत के प्रतीक हैं।
डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ- नौ वर्षों से उन्हें जन्माष्टमी और बरसाना के रंगोत्सव में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड जैसे स्थानों को तीर्थ के रूप में पुन: स्थापित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चल रही डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि वे आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आधुनिक विकास पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक विकास के लिए देश और दुनिया में एक नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
गौ संरक्षण और सामाजिक एकता पर जोर
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौ संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म के प्रतीकों में से एक है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है, और जो किसान गौ पालन करते हैं, उन्हें ₹1500 प्रति माह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 16 लाख से अधिक गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर देश को कमजोर करने वाली प्रवृत्तियों से सावधान रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों का सम्मान करना और सामाजिक एकता के लिए कार्य करना हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक सनातन धर्म का ध्वज दुनिया का मार्गदर्शन करता रहेगा, तब तक विश्व बंधुत्व, शांति और सौहार्द का भाव बना रहेगा।
पंच प्रण का संकल्प
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ का उल्लेख किया, जिसमें गुलामी के अंशों को पूरी तरह से समाप्त करना, स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाना, विरासत का संरक्षण करना, देश के जवानों का सम्मान करना और सामाजिक एकता के लिए कार्य करना शामिल है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं ने देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने कहा कि विंध्यवासिनी धाम में बन रहा कॉरिडोर भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद की भूमिका
मुख्यमंत्री ने ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सराहना की और कहा कि यह परिषद माननीय जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र को विकास के नित नए प्रतिमानों की ओर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम 5000 वर्ष से अधिक की इस पौराणिक विरासत को आधुनिक विकास की प्रक्रिया से जोड़ें। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उन दुष्प्रवृत्तियों से सावधान रहना होगा जो देश को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।
सनातन के प्रतीकों का सम्मान
अपने संबोधन के अंत में, मुख्यमंत्री ने गंगा, यमुना, गौ माता, गायत्री और तीर्थों जैसे सनातन धर्म के प्रतीकों का सम्मान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये सभी हमारी पहचान हैं और इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने एक बार फिर सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और उनके साथ ‘श्री केशव देव महाराज की जय’, ‘श्री कृष्ण कन्हैया की जय’, ‘श्री राधे रानी की जय’, ‘श्री यमुना मैया की जय’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
➡️अयोध्या । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची अयोध्या धाम व्यक्ति गत दौरे पर परिवार के साथ पहुंची। उनका विमान रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहाँ से राज्यपाल का काफिला सीधे राम जन्मभूमि परिसर के लिए हुआ रवाना। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या आई हैं। राम लला का कर रही है दर्शन पूजन। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट। कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर। दर्शन पूजन के बाद वापस लौटेंगी लखनऊ।
➡️रायबरेली- एक वर्ष पूर्व बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, बीचों बीच सड़क धंसने से मचा हड़कंप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी, मनिका रोज से नेहरू नगर मार्ग का मामला.
➡️आगरा – घर में घुसकर हमला करने का आरोप, लोगों को आता देख बाइक सवार भागे, घर में तोड़फोड़, पथराव करने का आरोप , पुलिस ने घेराबंदी कर दो को पकड़ा, बाइक बरामद की, अन्य की तलाश जारी,शिकायत मिलने पर नामजद केस दर्ज,थाना एत्मादौला क्षेत्र का मामला
➡️आगरा- दो बाइकों की टक्कर में रिटायर्ड सैनिक घायल, हायर सेन्टर रेफर, खेडा राठौर थाने के सिमराई गांव के पास की घटना
➡️बुलंदशहर- लोगों का राशन डकार रहे डीलर पर एक्शन, SDM सिकंदराबाद दीपक पाल की कार्रवाई , गांव भटपुरा की रेखा देवी का कोटा निलंबित, राशन कम देने, अभद्रता की मिली थी शिकायत, आपूर्ति निरीक्षक की जांच में आरोप सही पाए गए
➡️रायबरेली- नहीं रुक रहा शस्त्र का प्रदर्शन, फायरिंग, युवक का अवैध तमंचे संग वीडियो वायरल, वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया, जगतपुर कस्बे का निवासी है युवक
➡️झांसी – गांव में आदमखोर लकड़बग्घों का आतंक , बीते दिनों 8 बकरियों की जान ली , कल रात हमलाकर 6 बकरियों को मार डाला, लकड़बग्घों की संख्या करीब 4 है, छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा- ग्रामीण, रक्सा थाना क्षेत्र के मवर्ई गांव का मामला
➡️कासगंज- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की जिलेभर में रौनक, सुबह से ही मंदिरों में साफ सफाई हुई, मंदिर परिसर में जुटे भक्तगण, किए दर्शन, जन्म के अवसर पर होगा महाआरती का आयोजन
➡️हरदोई- बदमाशों द्वारा स्कूटी लूटने का मामला , बाइक सवार अज्ञात बदमाश CCTV में कैद,फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी, कछौना थानाक्षेत्र के टूटियारा फ्लाई ओवर का मामला
➡️नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , जवाबी कार्रवाई में आरोपी सोनू घायल, मोबाइल लूटने की घटना करता था आरोपी, 4 फोन, एक बाइक, तमंचा बरामद हुआ, बदमाश पर 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,थाना फेस 2 पुलिस ने की है कार्रवाई
➡️अलीगढ़- एएमयू के बाबे सैयद पर फीस वृद्धि का विरोध, विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी, धरना प्रदर्शन में फिर से लगे विवादित नारे, AMU इंतजामिया का बाहरी छात्रों पर आरोप, बाहरी छात्र कैंपस का माहौल खराब कर रहे- AMU, थाना सिविल लाइन इलाके के AMU का मामला
➡️मैनपुरी- 12 वर्षीय किशोर को दबंगों ने पीटा, अधमरा छोड़कर आरोपी हुए फरार, परिजनों को बेहोशी की हालत में मिला , शिकायत करने पहुंची मां को मारपीट की धमकी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बेबर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , बेबर थाना क्षेत्र के नवीगंज चौकी की घटना
➡️दिल्ली- थार कार सवार ने बाइक को टक्कर मारी, टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत , कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार, आरोपी थार कार ड्राइवर की तलाश में पुलिस, दिल्ली के मोतीनगर इलाके की घटना ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : प्रखंड के विभिन्न विभागों में शान से लहराया तिरंगा
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छोटे सरकार और नौबतपुर के मुखिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिहार : वैशाली हत्याकांड का फरार आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, चाचा की कर दी थी हत्या