बिहार को अव्वल बनाने में आपकी विशेषज्ञता और अनुभवों की जरुरत- तेजस्वी यादव

बिहार को अव्वल बनाने में आपकी विशेषज्ञता और अनुभवों की जरुरत- तेजस्वी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि जापान में बसे बिहारी अपनी विशेषज्ञता और अनुभवों का उपयोग बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में करें. प्रवासी बिहारी, प्रदेश की महान सभ्यता और समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग हैं. अपने अथक परिश्रम, ईमानदार और जिम्मेदार छवि के साथ दुनिया भर में प्रतिष्ठित हैं.

रविवार को जापान की राजधानी टोक्यो में बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर की ओर से प्रवासी बिहारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिहार में नए अवसरों का सृजन कर रही है. हमें ऊर्जावान प्रवासी बिहारियों से बहुत आशाएं हैं. उन्होंने बिहारी मूल के लोगों के साथ संवाद करते हुए कहा कि बिहारी होना अपने आप में एक ऐसा सुखद अहसास है, जो हम सभी को पवित्र धागे की तरह एकजुटता के पवित्र रिश्ते में बांधता है.

दुनिया भर में प्रतिष्ठित हैं बिहारी

तेजस्वी यादव ने कहा कि जापान में बसे बिहारी अपनी विशेषज्ञता और अनुभवों का उपयोग बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में करें. प्रवासी बिहारी, प्रदेश की महान सभ्यता और समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है और अपने अथक परिश्रम, ईमानदार और जिम्मेदार छवि के साथ दुनिया भर में प्रतिष्ठित हैं. हमारी सरकार युवा बिहारियों की महत्वाकांक्षाओं को पंख लगाते हुए बिहार में नए अवसरों का सृजन कर रही है. हमें ऊर्जावान प्रवासी बिहारियों से बहुत आशाएं हैं, जो बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में अपनी विशेषज्ञता और अनुभवों का उपयोग करेंगे.

बिहारी होना अपने आप में एक ऐसा सुखद अहसास

बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार मूल के लोगों के साथ संवाद करते हुए कहा कि बिहारी होना अपने आप में एक ऐसा सुखद अहसास और अनुभूति है जो हम सभी को पवित्र धागे की तरह एकजुटता के पवित्र रिश्ते में बांधता है. यह हमारा एक दूसरे के साथ स्थायी कनेक्ट है. बिहार फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है. बिहार फाउंडेशन का जापान चैप्टर अच्छा कार्य कर रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारियों की कल्पना और रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए हमारी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं, विकासशील कार्यक्रम और नीतियां लांच की है. फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई फ़िल्म पॉलिसी, खेलों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई गई है.

जल्द आयेगी बिहार की नयी टूरिज़्म पॉलिसी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में टूरिज़्म को विश्वपटल पर लाने के लिए बहुत जल्दी नई टूरिज़्म पॉलिसी तथा बिहार में आईटी सेक्टर को बढ़ाने के लिए नयी आईटी पॉलिसी भी लेकर आ रही है, प्रक्रिया अंतिमचरण में है. बिहार देश का सबसे युवा प्रदेश है, इसलिए युवाओं के सुनहरे वर्तमान और भविष्य के लिए लाखों की संख्या में नौकरियाँ प्रदान की जा रही है, स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर कानून व्यवस्था तथा बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है.

बिहारियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

बिहार और बिहारियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमें बस उस प्रतिभा को टॉप कर, नई तकनीक, प्रशिक्षण, टीम वर्क और सामूहिक प्रयास के साथ एक नया और विकसित बिहार बनाना है. कार्यक्रम में आईटी तथा पर्यटन विभाग के सचिव अभय सिंह, बिहार राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह, अमिताभ सिंह, राहुल कुमार, ज्योति सिंह, प्रशांत यादव सहित बिहार मूल के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!