गोपालगंज में 11 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा निवासी लालबाबू गुप्ता के रूप में की गयी है.
फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को सूचना मिली थी कि राधागंज मंदिर से रसोई गैस चोरी करने के बाद से वह फरार था. शनिवार को उसे संदिग्ध हालत में घूमते देख लोगों ने पकड़ लिया. मंदिर के महंत पदम दास जी महाराज ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को देखते ही युवक घबराने लगा, जिससे संदेह और गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. तलाशी में उसके पास से 11 कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक से कई जानकारियां मिली हैं. आशंका है कि युवक किसी बड़ी आपराधिक साजिश में शामिल हो सकता है.
यह भी पढ़े
दरियापुर पुलिस ने छापामारी कर 27.20 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अरावली के निर्णय पर बवाल क्यों मचा है?


