फुलकाहा में 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार:पुलिस-एसएसबी ने की छापेमारी, बाइक और नकदी भी जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

अररिया जिला के फुलकाहा थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने मंगलवार देर रात संयुक्त छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मधुरा उत्तर वार्ड-01 के एक घर से की गई, जहां से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके साथ ही 220 सीसी की बाइक, 10,590 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये बताया गया है।
जब्त सामग्री के साथ युवक गिरफ्तार गिरफ्तार युवक की पहचान कपिल देव पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है, जो फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड-01 का निवासी है। इस अभियान में फुलकाहा थाना प्रभारी विकास कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौजूद थे, जबकि एसएसबी फुलकाहा बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश चौधरी अपने जवानों के साथ शामिल थे।
छापेमारी के बाद एसएसबी ने जब्त सामग्री और आरोपी को कागजी कार्रवाई पूरी कर पुलिस के हवाले किया। आगे की कार्रवाई जारी सूत्रों के अनुसार रितेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और उसका नाम कई थानों की सूची में दर्ज है। थाना प्रभारी विकास कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी को जब्त ब्राउन शुगर, बाइक और नकदी के मामले में बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी और प्रभावी कार्रवाई का संदेश गया है।
यह भी पढ़े
जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक
दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक
श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने झझवा पकड़ी स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
बाइक से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा


