युवाओं ने अमनौर में प्रशांत किशोर का किया भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पटना से चलकर गोपालगंज जाने के दौरान जनसुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर एस एच 73 सोनहो- अमनौर सड़क मुख्य पथ के बीच धर्मनाथ सिंह चौक पास जन सूरज के कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया।युवा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो युवा फूल माला पहनाकर उनसे मिले।
बिहार के भविष्य प्रशान्त किशोर जिंदाबाद के नारा लगाया।कार्यकर्ताओ को देख गाड़ी धीरे कर एक एक कार्यकर्ताओ का अभिवादन स्वीकार किया।कहा समय नही है आपलोग लग जाइये।बिहार को बचाने में युवाओं का बहुमूल्य योगदान होगा।
उज्ववल सिंह ने कहा बिहार के लोग अपने बाल बच्चो के भविष्य प्रशांत किशोर में देख रहे है।बस्ता नही भविष्य है जो उठाएगा वही पायेगा।जाति धर्मसे ऊपर उठकर लोगो से सहयोग की अपील किया।
इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह राकेश सिंह प्रशांत प्रकाश भरत राय कन्हैया सिंह भूषण सिंह पिंटू सिंह गोलू सिंह अशोक सिंह भरत राय सूर्यभूषन सिंह समेत सैकड़ो युवा थे।
यह भी पढ़े
एकमा में भाजपा नेताओं व स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया मोहन भागवत का जन्मदिन
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और सपा नेताओं पर पुलिस का ‘पहरा’