Breaking

गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार

गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गया में अपराधियों ने एक घटना को अंजाम दिया है. गया में दिनदहाड़े अपराधियों ने एयरटेल कम्पनी के कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया. अपराधियों ने हेलमेट पहन कर घटना को अंजाम दिया

यह पूरी घटना गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार के आस-पास की है. अपराधियों ने एयरटेल के कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख रुपए लूट के फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने एयरटेल कर्मचारी के सिर पर सबसे पहले हमला किया, फिर उनके पेट में गोली मारी. जिसके बाद अपराधियों ने 14 लाख रुपय लेकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है सभी अपराधी बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहन कर घटना को अंजाम दिया.

 

घायल कर्मचारी विभु कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.दो अपराधी गिरफ्तार साथ में दो बाइक बरामद आ की खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद डोभी की तरफ भाग रहे थे. घटना के बाद ज़िले की पुलिस जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस अपराध में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दो बाइक बरामद किया है, और पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ जारी रखा है.

यह भी पढ़े

फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का  मधेपुरा पुलिस किया खुलासा

बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

1945 का एक ऐतिहासिक पर्चा!

शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!