सीजेआई पर टिप्पणी करने पर यूट्यूबर अजीत भारती हिरासत में 

 सीजेआई पर टिप्पणी करने पर यूट्यूबर अजीत भारती हिरासत में 

 आखिर यूट्यूबर अजीत भारती ने ऐसा क्या कहा?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीजेआई बीआर गवई पर टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर अजीत भारती को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने हिरासत में लिया। सेक्टर-58 थाना के पुलिस अधिकारी यूट्यूबर अजीत भारती से पूछताछ कर रहे हैं। सीजेआई के ऊपर एक वकील की ओर से जूता फेंकने की कोशिश की घटना पर यूट्यूबर अजीत भारती पर विवादित और भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार यूट्यूबर अजीत भारती को पहले नोएडा सेक्टर-58 थाने और फिर डीसीपी ऑफिस 12/22 चौकी ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीजेआई पर कई तरह की भड़काऊ टिप्पणियां करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजीत भारती को हिरासत में ले लिया है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस के यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अजीत भारती को गिरफ्तार किए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब गरमाई हुई है। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दरअसल, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई के खिलाफ दिए गए उनके बयान को लेकर मामला खासा गरम है।

चीफ जस्टिस गवई के खिलाफ एक वकील के जूता फेंकने के प्रयास के आरोप के बाद विवाद गहराया। इस पर अजीत भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था। इसमें वे चीफ जस्टिस पर जूता कांड के मामले में अलग टिप्पणी करते दिखे थे। हालांकि, अब उन्होंने साफ किया है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अजीत भारती के पोस्ट के बाद जबरदस्त बवाल मच गया। मामले में अजीत भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी। इसके बाद अजीत भारती ने करीब 2 घंटे 20 मिनट का यूट्यूब लाइव वीडियो बनाया। इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं वामपंथी इकोसिस्टम से नहीं डरता हूं। हालांकि, मंगलवार को दिन भर अजीत भारती को नोएडा पुलिस की हिरासत में लिए जाने की खबर गरमाती रही। इसके बाद उन्होंने खुद इस विषय पर साफ कहा कि मेरे बारे में सभी प्रकार की उड़ रही खबरें निराधार हैं। मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

क्या थी अजीत भारती की टिप्पणी?

अजीत भारती ने सोमवार दोपहर 1:01 बजे सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई को एक वकील का जूता लगते-लगते रह गया। वकील ने चीफ जस्टिस के डायस के पास जाकर जूते उतारे और मरने ही वाला था कि सुरक्षा कर्मी ने पकड़ लिया। जाते-जाते वकील ने कहा कि सनातन का अपमान नहीं सहा जाएगा। यह आरंभ है, ऐसे पतित, हिंदू विरोधी और कायर जजों के साथ सड़कों पर ऐसा ही होगा।

अजीत भारती ने आदेश में आगे लिखा कि अगर वे आदेश में लिखी जाने वाली बातों से इतर अपने विषैले हृदय के उद्गार हिंदुओं को नीचा दिखाने के लिए प्रकट करेंगे। हिंदी और इंग्लिश में अजीत भारती के ट्वीट को जजों के सम्मान के खिलाफ बताया गया। इसको लेकर दावा किया गया कि अजीत भारती का पोस्ट भीड़ को हिंसा के लिए भड़काने वाला है।

अजीत भारती के पोस्ट पर सोशल मीडिया एक्स पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मोहम्मद जुबैर समेत तमाम लोगों ने अजीत भारती के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। इसके बाद अजीत भारती ने सोमवार रात 9:35 बजे यूट्यूब पर लाइव आकर सीधे-सीधे वामपंथी इकोसिस्टम पर हमला बोल दिया।

उन्होंने कहा कि मैं यहां विक्टिम कार्ड नहीं खेलने आया हूं। साथ ही, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में सनातन धर्म के मसलों में दिए गए आदेशों की चर्चा की। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई के भगवान विष्णु को लेकर दिए बयान का मुद्दा उठाया। साथ ही, उन्होंने चीफ जस्टिस के जूतों की भी चर्चा की। करीब 2 घंटे 20 मिनट वह यूट्यूब पर लाइव रहे।

नोएडा पुलिस की ओर से सीजेआई के खिलाफ टिप्पणी मामले को लेकर यूट्यूबर अजीत भारती को हिरासत में लिए जाने की चर्चा मंगलवार को दिन भर गरमाई रही। नोएडा के थानों में ले जाकर पूछताछ किए जाने की बात सामने आई। हालांकि, मंगलवार शाम 4:37 बजे अजीत भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर किए पोस्ट में किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इनकार किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं सकुशल हूं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोई कस्टडी नहीं है। आप लोग चिंतित न हों।

नोएडा पुलिस के एक्शन पर अजीत भारती ने लिखा कि यह पत्रकार जीवन का एक अंग है। साथ ही, उन्होंने विरोधियों और वामपंथी इकोसिस्टम को भी बड़ा संदेश दे दिया। उन्होंने कहा है कि वामपंथियों के खिलाफ उनका विरोध इसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!