युवा क्रांति रोटी बैंक ने धूम धाम से करवाया सामूहिक विवाह

युवा क्रांति रोटी बैंक ने धूम धाम से करवाया सामूहिक विवाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सफल रहा सामुहिक शुभ विवाह, वर वधू के चेहरे पर दिखा मुस्कान

युवा क्रांति द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह के हर तरफ हो रहा है चर्चा

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा : शहर की संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा रविवार को चंद्रावती पैलेस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसकी तैयारी पिछले कई महीनों से चल युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा किया जा रहा था ।रविवार की संध्या लगभग तीन जोड़े वर वधू का विवाह बहुत धूम धाम हुआ, दोनो के परिवार वालों के चेहरे पे खुशी दिखी, जवान बिटिया को बियाह कर एक बाप का चेहरा खुशी से खिल उठा तो मां भी आंखों में आसूं लिए खुशी से मुस्कुरा रही थी ।

 

युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज भावुक हो गए और आंखों में आसूं लिए हुए कहा ये सब मेरी बहने हैं और अपने बहन के चेहरे पे हमेशा खुशी देखना चाहते हैं, और ऐसे कार्यक्रम अब हर साल युवा क्रांति रोटी बैंक करवाती रहेगी ताकि किसी भी बाप को बेटी बोझ न लगे।छपरा के प्रसिद्ध डॉ०राजीव रंजन,डॉ०प्रियंका शाही, डॉ०नताशा सिंह, डॉ०अमित राज, डॉ०शशिकांत तिवारी ,नीलिमा सिंह,डॉ०नाज़िया अब्बास और सभी गणमान्य लोगों ने वर वधु को उपहार के साथ साथ आशीर्वाद दिए।पूर्व राज्य मंत्री उदित राय, अमनौर विधायक मंटू सिंह,परसा विधायक छोटे लाल राय को संरक्षक संजय राय, अतुल कुमार,चीकू सिंह,डॉ.रमनेंद्र कुमार,मिथलेश कुमार, ने स्वागत किया।

उपाध्यक्ष अरुण कुमार, सुधाकर प्रसाद आशीष माहेश्वरी ने वर के लिए अभिभावक बनकर आशीर्वाद दिए।पटना अध्यक्ष मीतू राणा,संरक्षिका नीतू गुप्ता, बिंदिया जयसवाल,श्वेता माहेश्वरी,कुंती देवी ने कहा की वधु पक्ष से शादी के सभी कार्यो मे अहम भूमिका निभा कर हमें गर्व हुवा।वही वर वधु के परिवार वालों ने संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा के समाज में ऐसे लोग और ऐसी संस्था की ही ज़रूरत है जो हम सभी का सुख-दुख बांट सके।अध्यक्षा आकृति रचना, महासचिव राखी गुप्ता,रागिनी सिंह, प्रवक्ता डॉ०मनीषा सिंह ने बिहार समाज अबु धाबी और सभी गणमान्य लोगों द्वारा सहयोग और साथ देने के लिए धन्यवाद दिए।

जंगल प्लानेट अध्यक्षा नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल, महासचिव श्वेता माहेश्वरी, सचिव चाँदनी श्रॉफ़ ने वर वधु को विवाह प्रमाण पत्र के साथ साथ उपहार दिए। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य आशा सिंह,लवली प्रिया,मोहिनी कुमारी, सुषमा सोनी,रेणु ,नेहा,बवाली, प्रतीक,निशांत,आकाश,कौशिक, अमन सिंह, कुणाल,अजय,विवेक, रेहान ,दीपक, आदर्श,संदीप, संतोष,अभिषेक देव,आशुतोष, बबलू, प्रिंस, हरेंद्र, रवि लड्डू, पिंटू इत्यादि शामिल हो कर वर वधू को आशीर्वाद एवं बधाईयां दिए।

यह भी पढ़े

महावीरी विजयहाता प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न

 सिधवलिया की खबरें :  महारानी गाँव से एक वारंटी  गिरफ्तार

उत्तर बिहार में विद्या भारती विद्यालयों के पचास हजार लोगों ने किया योगाभ्यास : रामलाल सिंह

टीकाकरण महा अभियान के तहत सत्रह केन्द्रों पर लगाए टीका

आम महोत्सव में भगवानपुर का किसान राम अयोध्या प्रसाद हुए पुरस्कृत

Leave a Reply

error: Content is protected !!