युवा क्रांति रोटी बैंक 5 से 10 अक्टूबर तक करेगा विविध कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण- युवा क्रांति रोटी बैंक के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन कर सफलता के 7 साल 10 अक्टूबर को हर शाम जरुररमंदो के नाम से सालो भर छपरा शहर में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण करने के साथ छपरा वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सरकारी कैंपसों में वृक्षारोपण, कपड़ा,कंबल वितरण का कार्यक्रम होते रहता है।
हर साल की तरह इस साल भी सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को ब्लड डोनेशन, 6 अक्टूबर कपड़ा वितरण, 7 अक्टूबर को सदर अस्पताल में फल वितरण,8 शिक्षा सामग्री वितरण ,9 अक्टूबर को वृक्षारोपण व 10 अक्टूबर को युवा क्रांति रोटी बैक की सातवां वर्षगांठ चंद्रावती पैलेस छपरा में होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम की जानकारी युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने प्रेस वार्ता में दी।
इस मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जायसवाल, संरक्षक कृष्णा श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, राशिद रिज़वी,सदस्य राम बाबू सिंह, विवेक चौहान, अभिषेक नर्सरी, सौरव श्रीवास्तव, संदीप मनमन, ओम शरण श्रीवास्तव,सागर,आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
सत्य की राज की स्थापना हो ताकि युवा बेहतर पढ़ सके और किसान सम्पन्न हो सके
सीवान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रईस खान सहित चार अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार