निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिप सदस्य देंगे एक दिवसीय धरना, अवर निबंधक को दिया ज्ञापन
मांग पूरी नहीं होने पर 28 फरवरी को होगा एक दिवसीय धरना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाशचंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से अन्य स्थान पर निबंधन कार्यालय को स्थानांतरित करने के विरोध में एक दिवसीय धरना के लिए जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार ने शनिवार को उप रजिस्ट्री कार्यालय रघुनाथपुर के अवर निबंधक को एक ज्ञापन दिया। दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि निबंधन कार्यालय को मुख्यालय से हटाकर किसी दूसरी जगह ले जाना प्रखंड मुख्यालय का अपमान है रघुनाथपुर की जनता स्तब्ध व आक्रोशित है।
मुख्यालय में थाना, ब्लॉक, अस्पताल, बैंक, बाजार, अनेकों तरह के प्रतिष्ठानों के साथ निबंधन कार्यालय के होने से जनता को काफी सहूलियत होती है अन्यत्र स्थानांतरित होने से जनता को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
इस जनविरोधी फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने आग्रह किया है कि प्रखंड मुख्यालय में ही निबंधन कार्यालय के लिए स्थान का चयन किया जाए ऐसा नहीं होने की स्थिति में 28 फरवरी दिन मंगलवार को रघुनाथपुर की जनता व अपने साथियों के साथ एक दिवसीय धरना करूंगा। अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो व्यापक जन आंदोलन होगा।
शिष्टमंडल में स्थानीय जिलापरिषद सदस्य उमेश पासवान, लोजपा के जिलाध्यक्ष राजबली मांझी, हिंदुस्तान अखबार के संवाददाता शशिभूषण कुमार, कॉंग्रेस नेता अरविंद तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रत्नेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव श्रीवास्तव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सन्तोष कुमार, बिनोद कुमार सिंह, उप मुखिया राजेश्व कुमार मांझी आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब के सभी अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया परिवाद
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली