मैरवा की बेटियों का राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन बिहार को पहुंचाया अंतिम चार में

श्री नारद मीडिया, एस मिश्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के झज्जर में आयोजित राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला हैंडबॉल फेडरेशन कप में मैरवा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 8 खिलाड़ियों ने बिहार राज्य की ओर से प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर बिहार को सेमीफाइनल में पहुंचा इतिहास रच दिया। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि यह बिहार के लिए काफी गौरव की बात है। बिहार हैंडबॉल की महिला टीम इस प्रतिष्ठित फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में पहुंच बिहार के लिए पदक पक्का कर इतिहास रच दिया। यह प्रतियोगिता हरियाणा के झज्जर में 1 मार्च से 4 मार्च 2023 तक आयोजित है जिसमें देश की आठ प्रतिष्ठित टीमें भाग ले रही हैं। इनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र की टीम शामिल है ।बिहार की ओर से 18 सदस्यीय टीम में सीवान की खुशबू कुमारी यादव ,खुशबू शर्मा ,चंदा कुमारी ,गायत्री कुमारी, सुमन कुमारी ,अंशु कुमारी, निशा कुमारी एवं मनीषा कुमारी भाग ले रही हैं । बिहार टीम के सेमीफाइनल पहुंचने पर सिवान जिला हैडवाल संघ के सचिव इष्ट देव तिवारी, आई एम ए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा ,सचिव डॉ शरद चौधरी, संरक्षक डॉ आर एन ओझा ,आई एम ए सिवान के सभी पदाधिकारियों सहित सिवान जिले के खेल प्रेमियों ने पूरे बिहार टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!