Breaking

छपरा में ट्रक पर लदे  5832 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर  गिरफ्तार 

छपरा में ट्रक पर लदे  5832 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में: सारण मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिवान, एकमा एवं कोपा के रास्ते होते हुए एक शराब लदा ट्रक उमधा चौक होते हुए पटना की ओर जाने वाला है | उक्त सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उमधा चौक पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में ट्रक को रोक कर तलाशी लिया गया |

तलाशी के क्रम में पाया गया कि ट्रक में भूसा भरा बोरा के नीचे विदेशी शराब छुपाया हुआ है | विदेशी शराब को ट्रक के साथ जप्त कर 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया | इस सम्बन्ध में मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या – 398/24, दिनांक- 02.07.2024, धारा- 274/275/3(5) बी०एन०एस० एवं 30(a)/32(i)(ii)/36/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों हेतु गिरफ्तार अभियुक्त से छापामारी की जा रही है |
 पुलिस अधीक्षक सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं जिला आसूचना ईकाई के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है |
 गिरफ्तार अभियुक्त
1.सुभान भाई, उम्र- 31वर्ष, पिता- तमाशी भाई कुमार, सा०- जोर्डियाली, थाना- वॉव, जिला- बनासकांठा, राज्य- गुजरात | जप्त सामान
विदेशी शराब:- 5832 लीटर, ट्रक:- 01 मोबाईल:- 02
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
स०अ०नि० रंजित कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी | सारण पुलिस

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  अभियान चलाकर  स्कूलों में  किया वृक्षारोपण 

सीतामढ़ी से मर्डर और लूट करने वाले गैंग का बॉस गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा

यूपी: नए कानूनों के तहत अमरोहा में दर्ज हुआ पहला केस, बरेली में दूसरा तो आगरा में आया तीसरा मामला

मुंगेर में सीसीटीवी से की जा रही थी मिनी गन फैक्ट्री की पहरेदारी, पुलिस ने रेकी कर 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार

संगठनात्मक कौशल और सृजनात्मकता के अनुपम चित्र थे अक्षयवर दीक्षित

सात समुंदर पार जाकर भी रामेश्‍वर नहीं भुले है अपनी धर्म, संस्‍कृति और मिट्टी

बिहार में पुलों का ताबूत: 24 घंटे में 3 और ढह गए, 15 दिन में 9 पुलों ने ली जल समाधि

करोड़पति बनने का लालच, दो महिलाओं से 15 लाख की ठगी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!