लूट का 01 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

लूट का 01 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी व मोबाइल छिनैती की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.12.2023 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त उज्जवल कुमार सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी E 47/156 नई सीमापुरी, नई दिल्ली हालपता ग्राम अमौरा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को विश्वसुन्दरी पुल के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0 413/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*
1. उज्जवल कुमार सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी E 47/156 नई सीमापुरी, नई दिल्ली हालपता ग्राम अमौरा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक घटना 26/12/2023 को समय 11.30 बजे विश्वसुन्दरी पुल के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी
*विवरण बरामदगी*
1. 01 अदद लूट का मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का आईएमईआई नं0 868326055241319 व 868326055241301 अभियुक्त के कब्जे से बरामद ।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि साहब ये मोबाइल फोन चोरी का है जिसको मैने डाफी टोल के पास हाइवे से एक व्यक्ति से छीना था इसलिए आपलोगों को देखकर भागना चाहा कि आप लोगों ने पकड़ लिया। साहब, मुझसे गलती हो गयी है। मैने लालच में आकर ऐसा किया है। आगे से मैं ऐसा काम नहीं करूंगा ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 मनोज राजपूत, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. हे0का0 आनन्द मिश्रा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 सर्वेश कुमार,, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!