चोरी की 03 साइकिलों के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

चोरी की 03 साइकिलों के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.12.2023 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त राधेश्याम केसरी पुत्र पनारू साव उर्फ पनारू केशरी निवासी प्लाट नं0 895 गणेशपुरी कालोनी, नासिरपुर रोड, सुसुवाही, थाना चितईपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को लौटूबीर मन्दिर के पास से करीब 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध विवरण -*
1. मु0अ0सं0 499/2023 धारा 379/411 भादवि थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
*आपराधिक इतिहास-*
2. मु0अ0सं0 339/2016 धारा 13 उ0प्र0सार्वजनि द्यूत अधि0 1867 थाना भेलूपुर, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 876/2016 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 917/2016 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 918/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*
1. राधेश्याम केसरी पुत्र पनारू साव उर्फ पनारू केशरी निवासी प्लाट नं0 895 गणेशपुरी कालोनी, नासिरपुर रोड, सुसुवाही, थाना चितईपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक घटना 12/12/2023 को समय 09.40 बजे लौटूबीर मन्दिर के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी
*विवरण बरामदगी*
*कुल 03 अदद रेंजर साइकिल क्रमशः-*
1. एक अदद रेंजर साइकिल (26 Rapid-Barola) रंग काला और लाल बरामद ।
2. एक अदद रेंजर साइकिल (Intense Robinhood) रंग काला और पीला बरामद ।
3. एक अदद रेंजर साइकिल रंग काला बरामद ।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद साइकिलों के बारे में पूछने पर बताया कि ये सभी साइकिलें चोरी की हैं जिनको मैने बीएचयू कैम्पस से भिन्न भिन्न स्थानों से चुराया है। चोरी का कारण पूछने पर बताया कि मैं अपनी जरुरतों को पूरा करने एवं आर्थिक लाभ हेतु साइकिलों को चुराकर बेंच देता हूँ। साहब, मुझसे गलती हो गयी है मैने लालच में आकर ऐसा किया है, आगे से मैं ऐसा काम नहीं करूंगा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 सन्तोष कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 बृजेश प्रजापति, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!