नगरा ओ०पी० अंतर्गत अवैध हथियार के साथ 02 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार 

नगरा ओ०पी० अंतर्गत अवैध हथियार के साथ 02 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के नगरा ओ०पी० अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सा० पटेढ़ा स्थित चौक के पास मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सुचना पर नगरा ओ०पी० पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए 02 व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।

इनके पास से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में खैरा थाना (नगरा ओ०पी०) कांड संख्या- 16/24, दिनांक- 12.01.24, घारा-25(1-बी) ए/26 (ii)/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा जारी है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. गोपाल कुमार, पिता- देवेन्द्र तिवारी, सा०- बेला, थाना- बेला, जिला- मुजफ्फरपुर ।

2. रवि कुमार मिश्रा, पिता-उमानंद मिश्रा, सा०- जलालपुर, थाना-जलालपुर, जिला-सारण ।
गोपल कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. मिठनपुरा थाना कांड संख्या- 144/22, दिनांक- 13.08.22, धारा-25(1-बी) ए/26 आर्म्स अधि० ।
रवि कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-
1. मुशहरी थाना कांड संख्या-49/20, दिनांक- 11.03.20, धारा-30 (ए) बिहार मध् निषेध एवं उ० अधि०।
2. मुशहरी थाना कांड संख्या-108/19, दिनांक-14.04.19, धारा-147/148/149/323/341/332/307/353/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि०।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल ।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
नगरा ओ०पी० अध्यक्ष एवं ओ०पी० के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

लोक जन सोशलिस्ट पार्टी छोटे दलों के साथ बनाएगा संयुक्त मोर्चा – डॉक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा

बड़हरिया में भी बनेगा बकरी प्रशिक्षण केंद्र और समेकित कृषि प्रणाली फार्म

सिसवन की खबरें :  भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा

कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने पचरुखी प्रखंड के जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Leave a Reply

error: Content is protected !!