बिहार में बच्चों के किताब खरीदने के लिए 1.29  मिलेगी राशि, एक दो दिनों में अकाउंट में किया जाएगा ट्रांसफर

बिहार में बच्चों के किताब खरीदने के लिए 1.29  मिलेगी राशि, एक दो दिनों में अकाउंट में किया जाएगा ट्रांसफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ स्टेट डेस्कः

पहली से आठवीं क्लास तक के 1.29 करोड़ बच्चों को किताब खरीदने के लिए शिक्षा विभाग ने 402 करोड़ रुपये भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। DBT के जरीये बच्चों के अकाउंट में यह राशि डायरेक्ट भेजी जाएगी। अगले दो-तीन दिनों में शिक्षा विभाग द्वारा यह राशि भेजी जाएगी। पहली से चौथी क्लास तक के छात्र-छात्राओं को 250 रुपये और पांचवीं से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 400 रुपये बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम उपलब्ध होंगे ।

➡️ गौरतलब है कि 72 हजार प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। फिलहाल बच्चे पिछली क्लास की किताबे पढ़ रहे हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई सुचारू रुप से हो सके इसे लेकर 1 करोड़ 29 लाख 6682 बच्चों को किताब खरीदने के पैसे भेजने की अनुमति दी गई है।

➡️ इसे लेकर विभाग की ओर से 402 करोड़ 71 लाख 15 हजार रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि क्लास वन से फोर तक बच्चों की कुल संख्या 75 लाख 80 हजार 384 है। जिनके अकाउंट में 250-250 रुपये भेजे जाएंगे। वही पांचवी क्लास से आठवीं तक के बच्चों की संख्या 53 लाख 36 हजार 298 है जिनके अकाउंट में 400-400 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे ।

➡️ शिक्षा मंत्री ने बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को यह निर्देश दिया कि सभी जिलों में किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी बच्चों के पास किताबें हो। बच्चों की पढ़ाई किताब के अभाव में ना रूके इसे लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़े
शराब बरामदगी मामले में आरोपित पति पत्नी गिरफ्तार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नंदोत्सव तथा भंडारे का हुआ आयोजन

सीवान में दोस्त के साथ गए दो युवकों की खेत से मिली लाश.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!