पथराव और बमबाजी, बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद

 पथराव और बमबाजी, बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद

तीन कुख्यात कैदी फरार, भागने के लिए तोड़ दी शौचालय की दीवार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पटना शहर का पीरबहोर थाना क्षेत्र लगातार विवादों में है। कुछ दिनों पहले एक राजद नेता के बेटे को सीनियर पुलिस अफसर से दुर्व्‍यवहार के बाद इसी थाने में हिरासत में लिया गया था। सोमवार को इस इलाके में दो गुटों के बीच पथराव और बमबाजी की गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद इसी इलाके में मौजूद पटना विश्‍वविद्यालय के मिंटो और जैक्शन हास्टल के छात्रों के बीच हुआ था।

पुल‍िस ने एक संद‍िग्‍ध को पकड़ा 

बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दोनों हास्टल के छात्र पथराव करने लगे। इसी बीच किसी ने वहां बम पटक दिया, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान तीन छात्रों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है। पथराव की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही सभी फरार हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को कट्टा के साथ पकड़ लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। देर रात तक दोनों हास्टल के आसपास पुलिस तैनात रही।

बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद 

पीरबहोर थानेदार शबीह उल हक ने बताया कि किस बात को लेकर बहस हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। झड़प और रोड़ेबाजी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले की छानबीन की जा रही है। सूत्रों की मानें तो सोमवार की सुबह मिंटो और जैक्शन के तीन चार छात्रों के बीच बाइक चलाने के दौरान बहस हो गई थी। इसके बाद सभी वहां से चले गए। फिर देर शाम दोनों हास्टल के छात्रों के बीच सुबह की बात को लेकर कहासुनी हो गई। सभी ने फोन कर अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिए और मारपीट करने लगे। एक दूसरे पर रोड़ेबाजी करने लगे, हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

तीन कुख्यात कैदी फरार, भागने के लिए तोड़ दी शौचालय की दीवार

पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर स्थित हाजत से तीन विचाराधीन कैदी गुरुवार को फरार हो गए। फरार होने वाले तीनों बदमाश रजनीश कुमार, ललन कुमार और मनीष कुमार समस्तीपुर के नंदगोला के रहने वाले हैं और सगे भाई हैं।

पुलिस के अनुसार छह मार्च, 2017 को बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटिलहा गांव के समीप पीएनबी बैंक की शाखा से बदमाशों ने दिनदहाड़े 60 लाख रुपये लूट लिए थे। इस दौरान बैंक के गार्ड योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और चालक अजित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीनों इसी कांड के आरोपित थे। इन तीनों पर पूर्व में एक दारोगा, एक एएसआइ की भी हत्या करने का आरोप है। तीनों अपराधियों को बाढ़ उपकारा से न्यायालय में पेशी के लिए परिसर की हाजत में दोपहर 12 बजे लाया गया था। मामले की सुनवाई एडीजे-05 रवि रंजन मिश्रा के न्यायालय में होनी थी।

भागने के लिए तोड़ दी शौचालय की दीवार 

पेशी के पहले ही तीनों बदमाश हाजत से सटे बाथरूम की दीवार को तोड़कर करीब तीन बजे फरार हो गए। बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और कोर्ट हाजत प्रभारी अनिल कुमार सिंह और पुलिस टीम से पूछताछ की। हाजत की सुरक्षा के लिए एक हबलदार, चार पुरुष सिपाही और तीन महिला सिपाही नियुक्त किए गए थे। एएसपी ने कहा कि पुलिस बदमाशों के कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बहरहाल, हाजत की सुरक्षा व शौचालय की दीवार की मजबूती दोनों कठघरे में है।

अलग कमरे में 10 बंदियों संग रखे गए थे तीनों अपराधी

हाजत प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाजत में कुल 39 कैदी बंद थे, जिसमें एक महिला भी थी। तीनों सहोदर भाई अपराधियों को अलग कमरे में 10 बंदियों संग रखा गया था। हाजत की सुरक्षा को तैनात सिपाही से शौचालय जाने का बहाना बनाकर तीनों बदमाश एक-एक कर फरार हो गए। भागने के लिए उनलोगों ने शौचालय की दीवार तोड़ दी थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!