मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
नेपाल से भारत तक गांजा तस्करी का खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधुबनी में SSB और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पिपरौन SSB कैंप को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 121.68 किलो गांजा बरामद किया गया है।
SSB के सहायक कमांडेंट पारस राठी को सूचना मिली थी कि नेपाल से कुछ लोग फुलहर के पेट्रोल पंप के पास गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर SSB और हरलाखी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को देखकर कई भागे पेट्रोल पंप पर पहुंची टीम ने देखा कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर बोरे लेकर धान के खेत की तरफ जा रहे थे।
पुलिस को देखकर कई लोग भाग निकले। हालांकि एक तस्कर को मोटरसाइकिल और गांजे के बोरे के साथ पकड़ लिया गया। कई लोगों के साथ मिलकर करता है गांजा तस्करी पकड़ा गया आरोपी की पहचान हरिशम्भु (22) के रूप में की। वह फुलहर गांव का रहने वाला है और स्थानीय न्यूज चैनल वॉयस ऑफ मधुबनी से जुड़ा है।
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सरोज यादव, अनिल यादव समेत कई अन्य लोगों के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता है।दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई तलाशी में प्लास्टिक पैकिंग में गांजा मिला। साथ ही एक मोबाइल फोन और नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। SSB की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
क्या अमेरिका ने नेपाल में बगावत का आंदोलन भड़काया था ?
वरिष्ठ अधिवक्ता के पिता को सांसद सिग्रीवाल सहित गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर पूरी तरह रोक लगाने से इनकार कर दिया,क्यों?