पटना के एक अपार्टमेंट से मिले 13 कोरोना संक्रमित, बिहटा में एक की मौत 

पटना के एक अपार्टमेंट से मिले 13 कोरोना संक्रमित, बिहटा में एक की

मौत

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार में कोरोना दहशत फैलाने लगा है। शुक्रवार को 103 दिन बाद एक साथ 287 संक्रमित मिलने के बाद तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के पास एक अपार्टमेंट से एक साथ 13 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रशासन ने तुरंत सख्ती बरतते हुए इलाके के पास बांस-बल्ली लगा दी है। इधर, बिहटा निवासी अभय कुमार सिंह (60 वर्ष ) की कोरोना से आइजीआइएमएस में मौत हो गई। बड़ी बात ये है कि मृतक की पत्नी और बेटी भी संक्रमित हैं। उनके संपर्क में आए करीब 50 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बताया जाता है कि बिहटा निवासी अभय कुमार सिंह आइजीआइएमएस में पेट का इलाज करा रहे थे। इसी दौरान सर्दी-खांसी होने पर उन्होंने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया था। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दो दिन पहले आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अमित के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए 50 लोगों का टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी संक्रमित मिली हैं। बाकी अन्य लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना से मौत के बाद बिहटा में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने भी इलाके में सख्ती बढ़ा दी है।

 

यह भी खबरे 

सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव कलकत्ता में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो 

सीवान के छपरा रोड स्थित एमपी बिरला के सीएनएफ कार्यालय सहित  तीन दुकानों का शटर तोड चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोरों का चेहरा, देखे वीडियों 

गौरवशाली कार्य: ई० संजय विनायक जोशी के जन्मदिवस राजपुर निवासी ब्रजेश दुबे चला रहे है  वृक्षारोपण अभियान 

सिधवलिया की खबरें : एनएच 27 के गोपालपुर गांव के पास एक कंटेनर अचानक धू धू करके जलने लगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!