भगवानपुर हाट की खबरें :  रतन पडौली में 28 अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन ने किया चिन्हित

भगवानपुर हाट की खबरें :  रतन पडौली में 28 अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन ने किया चिन्हित
सामूहिक किचेन की व्यवस्था सीओ द्वारा किया गया
संपति के नुकसान का प्रशासन कर रही आकलन
एक दमकल कर रहा कैंप
महिलाओ एवं बच्चो के रोने से माहौल बना बोझिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सराय पडौली पंचायत के रतन पडौली गांव में सोमवार को लगी आग से हुई भारी नुकसान का दूसरे दिन भी सीओ धीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में आकलन किया जा रहा है । सीओ के उपस्थिति में घटना के दूसरे दिन मंगलवार को सामूहिक किचेन की व्यवस्था की गई है ।जहां प्रभावित परिवार को भोजन , पानी , दूध की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराया जा सके । सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक 28 प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की गई है । अभी भी छूटे की पहचान काम जारी है ।

उन्होंने बताया कि 20 परिवार को घटना के शाम में ही तिरपाल मुहैया करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि अग्नि प्रभावित चिन्हित परिवार को तत्काल 12 हजार रुपया अनुदान राशि के रूप में वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर एक दमकल तथा मेडिकल टीम कैंप कर रहा है । इस बड़ी घटना के दूसरे दिन भी महिलाओ एवं बच्चो के रोने की आवाज सुनाई दे रही है । जो माहौल की बोझिल कर दे रहा है । 200 से अधिक लोगों का भोजन सामूहिक किचेन में मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है ।

आगलगी में मोहमद हासिम,शंभू यादव,योगेंद्र यादव,हरेंद्र यादव,उमेश यादव,बैजनाथ यादव,जीतन यादव,मनोज यादव,हरी महतो,देव नगर महतो,सवालिया महतो,रामनाथ महतो,रामजी महतो, एजाज अहमद,हैदर अहमद,मोहमद सफी,हरिकीशोर महतो आदि के घर सहित नगदी और अनाज जल कर राख हो गए है।वही उमेश महतो और हरिकीशोर महतो अपने पुत्री की शादी की तैयारी में लगे हुए थे।इसको लेकर घर में कपड़ा,समान,गहने सहित अन्य समान की खरीददारी कर रखे थे।वे सभी समान जलकर राख हो गए है।

राख में जले गहने को ढूढने में जुटे पीड़ित…
रतन परौली गांव में जले घरों के राख में पीड़ित परिवार के लोग गले गहने को ढूढने में लगे है।जिसमे जले राख में सोना और चांदी के गले कुछ गहने मिले है ।वही नगदी जल कर राख हो गए है।पीड़ितो ने बताया की वर्षो की कमाई पलभर में राख हो गई है।जिसे अब पुनः इसे हासिल करने में वर्षो लग जाएंगे।

 

महमदा में लगी आग से गाय बचाने गए एक अधेड़ की झुलस कर मौत
घटना स्थल पर प्रशासन पहुंच राहत कार्य में जुटी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदा पंचायत के महमदा गांव के मौजे टोला में मंगलवार को लगी आग से तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया । घर के अंदर बांधी गई एक गाय एवं चार बकरियों को बचाने के लिए घर के अंदर गए गृह स्वामी सत्यदेव माझी की मौत बुरी तरह से झुलसने से हो गई है । वही गाय झुलस गई है । गाय रस्सी तोड़ कर भागने में सफल रही ।जबकि तीन बकरियों मौत झुलसने से हो गई है । घटना की सूचना मिलते ही सीओ धीरज कुमार पांडेय , 112 पुलिस वाहन , एंबुलेंस तथा दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच । राहत कार्य में जुट गई है । पूर्व बीडीसी सदस्य व ग्रामीण शंभू यादव ने बताया कि इस घटना में मृतक सत्यदेव मांझी एवं रामनाथ मांझी तथा राजनाथ मांझी का घर जल गया है ।उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार काफी गरीब परिवार है । उन्होंने बताया कि सत्यदेव माझी अपनी गाय एवं बकरियों को जलने से बचाने के लिए घर के अंदर घुस गए और आग से घिर कर झुलस गए । जिसे उनकी मौत हो गई । पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्मार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है । प्रभावित परिवार को सीओ द्वारा तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराया जा रहा है ।
मृतक की बेटी की शादी जुलाई माह में तय थी । वह मेहनत मजदूरी कर बेटी के शादी की तैयारी में जुटा हुआ था । शादी के लिए उसने बहुत कुछ कार्ड कर घर लाया था ।

 

शार्ट सर्किट से पावर सब स्टेशन में लगी आग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नॉर्थ बिहार पावर सब स्टेशन पर आग लगने से आफरतफरी मच गई। तेज पछिया हवा के कारण विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र के पश्चिमी चहारदीवारी के पास हाई टेंशन तार आपस में टकरा जाने से शार्ट सर्किट होने के वजह से चहारदीवारी के बाहर भाग में आग लग गई । उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियो द्वारा सुझबुझ दिखाते हुए पानी फेंक आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़े

बिहार में केके पाठक ने जिलों के DEO-DPO का रोका वेतन

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक

इजरायल के लिए अब साथ में लड़ेंगे हमास और फतह?

सासाराम में तेज हवा के कारण राइस मिल की चिमनी गिरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!