गया में प्रशिक्षण के लिए 140 कार्यपालक सहायक और डाटा इंट्री ऑपरेटर सीवान से रवाना
श्रीनारद मीडिया, सुभाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के पंचायत कार्यालय में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत नागरिक को बेहतर और त्वरित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से सिवान जिला से कुल 140 कार्यपालक सहायकों और डाटा इंट्री ऑपरेटर को गया में प्रशिक्षण दिया जाएगा l
प्रशिक्षण बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान गया में 31 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित किया गया है l प्रशिक्षण में कुल 19 प्रखंड के कार्यपालक सहायक और डाटा इंट्री ऑपरेटर को आरटीपीएस केंद्र, ई पंचायत पोर्टल, पंचायत विकास योजना के साथ अन्य डिजीटल सेवाओं की गहनता से जानकारी दी जाएगी l
इसके लिए रविवार को ही कार्यपालक सहायक सीवान स्टेशन से रवाना हो गए l मौके पर आजाद मिश्र, बैजनाथ कुमार, सुभाष कुमार शर्मा,संजय पासवान, शशिकांत सिंह, सुधांश कुमार, सेवा राम, सुनील पंडित, रूपेश कुमार, पप्पू कुमार, मृत्युज्य शर्मा, बसर अली ,पचरुखी प्रखंड सहित अन्य ब्लॉक के भी कार्यपालक सहायक और डाटा इंट्री ऑपरेटर शालिम थे l
यह भी पढ़े
पुलिस अधीक्षक, सारण ने रिविलगंज थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण कर दिये विभिन्न दिशा-निर्देश
अपराधियों में ‘ठोका’ जाने का खौफ! 24 घंटे में 87 पहुंचे ‘लाल घर’, दानापुर में ‘ऑपरेशन क्लीन’
विश्व में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र धाम के रूप में बनाएंगा पहचान : नायब सिंह सैनी
दोहरे मापदंड! कर्मचारी परेशान, सांसद मालामाल : डॉ. प्रियंका सौरभ
भारत विकास परिषद द्वारा नव संवत पर महाप्रसाद