औरंगाबाद में लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
चोरी के ऑटो को झारखंड में बेचने की थी तैयारी, लूट के मोबाइल भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद पुलिस ने टेंपो लूटने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लगभग 1 महीना पहले नवीनगर से लूटे गए ऑटो और मोबाइल के साथ पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सभा कक्ष में जानकारी एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने दी है।पकड़े गए लोगों में नवीनगर थाना क्षेत्र के रंग बिगहा गांव निवासी चिंटू कुमार यादव और सूरज रजक शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ऑटो की बुकिंग कर ले जाते थे और सुनसान जगह ऑटो चालक की पिटाई कर टेंपो, मोबाइल और पैसा छीन लेते थे।पकड़े गए दोनों अपराधियों ने 27 जून को ऐसे ही एक कांड को अंजाम दिया था। अपराधियों ने थाना मोड़ से घिरसिंडी जाने के लिए ऑटो बुक किया।
रात में 11:00 बजे घिरसिंडी पहुंचने के बाद ऑटो चालक रोहतास के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र भैसहा मानिकपुर गांव निवासी हरीश अंसारी के साथ मारपीट कर ऑटो, मोबाइल व ₹500 छीन लिया। अपराधियों ने ऑटो चालक को एक पेड़ में बांध दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद ऑटो चालक ने नवीनगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध ऑटो लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस छानबीन में जुटी थी। एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर सदर एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। ऑटो को बेचने की थी तैयारी घटना के 10 दिन के बाद 6 जुलाई को अपराधी लूटे गए टेंपो को बेचने झारखंड जा रहे थे।
इस दौरान ढ़िबरा थाना पुलिस की ओर से देव से बालूगंज जाने वाली सड़क में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया। ऑटो में सवार लोग ऑटो छोड़कर फरार हो गए। ढ़िबरा थाना की पुलिस ऑटो को जब्त कर अपने साथ ले गई।एसआईटी टीम अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान टेंपो चालक से लूटे गए मोबाइल के साथ रंग बिगहा गांव पास से चिंटू को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पहले उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सख़्ती दिखाई तो उसने पुलिस के सामने सच्चाई खोल दी,उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी सूरज रजक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पकड़े गए दोनों अपराधियों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। कांड में फरार चल रहे तीसरे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
सहरसा में अपराधी ग्रिल तोड़कर थाने से भागा, CCTV में वारदात कैद, दो पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में मुखिया के घर में हथियार फैक्ट्री का खुलासा
पीएम मोदी 7 साल बाद 31 अगस्त 2025 को चीन जाएंगे
हिरोशिमा दिवस के 80 वर्ष पूरे हुए
अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा
PM मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन