नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से 21 लोग सम्मानित

नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से 21 लोग सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):


वर्ष 2023 की विदाई और 2024 के आगमन को यादगार बनाने का एक बेहतरीन अवसर रहा नेशन प्राइड अवार्ड 2023।इस सम्मान समारोह मे गीत-संगीत, नृत्य और हास्य कविता ने चार चांद लगा दिया। इस वर्ष यह सम्मान 21 व्यक्तियों को उनके समाज सेवा मे विशेष योगदान के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजनकर्ता रंजन कुमार ने बताया कि यह नेशन प्राइड अवार्ड का चौथा साल है। इस वर्ष यह आयोजन पटना के आइएसमंत्रा एकेडमी के सेमिनार हाल मे किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस महेंद्र कुमार बसंतरी ने किया।

उन्होंने बताया इस तरह के आयोजन से समाज सेवा करने के लिए लोग और आगे आयेगे, यह सम्मान निश्चित ही उनका उत्साह बढ़ाएगा । साथ ही साथ उन्होंने कहा रंजन जी आप इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष करते रहें मै और यह तमाम लोग आपके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। उन्होंने लोगों को नव वर्ष कि शुभकामनाएं भी दी। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नवजीत सिंह रावत,गुड्डू बाबा,बाबा विवेक, डॉ राकेश रंजन,अतुल कुमार,राजु बालाजी,रविशंकर उपाध्याय, श्री रंजीत दास ने अपनी बातों को रखते हुए कि यह हर वर्ष इसी तरह चलता रहे ऐसी कामना हम सभी करते हैं।

अंत मे कार्यक्रम प्रभारी लीना प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आय सभी सम्मानित सदस्यों एवं अतिथियों को उनके कीमती समय, सहयोग और सुझाव के लिए आभार प्रकट किया।

नेशन प्राइड अवार्ड पाने वालो में प्रेम कुमार, सुमंत कुमार,नीरज कुमार,अनिरुद्ध लोहिया, अविनाश कुमार बादल, कुमार मंगलम, गणेश भगत, बबलू कुमार,शाहिल कुमार, रौशन कुमार,डा संदीप सागर, मुकेश ओझा, विक्रम कुमार,अनिश केशरी,विसेकानन्द,सुबोध यादव, सोनी वर्मा,दीपक तिवारी, पल्लवी नारायण और पियूष कु.गोरे शामिल रहे।

यह भी पढ़े

समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

गीता देवी की पुण्य स्मृति मे निःशुल्क कमाल वितरण

मशरक की खबरें :   बनियापुर विधायक के पिता की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी

ज्ञान किसी की बपौती नहीं, पढ़कर कोई भी ज्ञानी बन सकता है- राजन

सिधवलिया की खबरें :  14 लीटर देसी शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

आज का सामान्य ज्ञान Inquiry और Enquiry में क्या अंतर है? कई लोग समझ बैठते हैं एक, लेकिन बिलकुल अलग है मतलब

25 हजार का इनामी छोटू यादव गिरफ्तार, जिले के टॉप-10 अपराधि‍यों की सूची में था शामिल

बक्सर पुलिस ने मोस्ट वांटेड जीतू यादव को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था शामिल

Leave a Reply

error: Content is protected !!