बिना नंबर प्लेट वाली कार से 298 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिना नंबर की ब्रेजा कार से पश्चिम बंगाल से शराब लेकर मधेपुरा जा रहे दो तस्करों को बायसी थाना पुलिस व डीआईयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार जब्त करते हुए उसमें रखे कुल 297.840 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है,पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी पर अंकुश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लेकर तस्कर पूर्णिया की ओर आने वाला है। कार सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस क्रम में जब बंगाल की ओर से आ रही बिना नंबर की ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक पुलिस को चकमा देकर कार लेकर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए आगे से भी उसकी घेराबंदी की।
बायसी पूरब बाजार चौक के समीप पुलिस ने कार को घेर लिया। कार सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र घुरगांव निवासी संतोष यादव का पुत्र सत्यम कुमार व सिकंदर यादव का पुत्र हिमांशु कुमार शामिल है। पुलिस ने कार की तलाशी भी ली और उसमें से विभिन्न ब्रांड का शराब भी बरामद किया। बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की हो रही जांच एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की गई है।
साथ ही जब्त मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। तस्करों के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक पर भी पुलिस की जांच चल रही है। इस अभियान में बायसी थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान, पुअनि उज्वल कुमार, परमानंद पासवान, सअनि मुकेश कुमार सिंह, गृहरक्षक बिनोद कुमार ऋषि व धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ डीआईयू की टीम भी शामिल थी।
- यह भी पढ़े…………
- सरस्वती पूजा को लेकर डीआईजी सख्त:डीजे पूरी तरह बैन, सोशल मीडिया पर नजर, सहरसा में पुलिस को विशेष ट्रेनिंग
- नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान धमाके से सीवान में मची अफरातफरी, एक की मौत
- बिहार की झांकी गणतंत्र दिवस परेड से क्यों हुआ बाहर

