भागलपुर में अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार

भागलपुर में अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रखंड प्रमुख बेटे पर  गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार:

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर पुलिस ने नवगछिया में 3 बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लत्तीपुर स्थित विद्या देवी के बासा पर 3 व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। सूचना को सत्यापन करते हुए SDPO नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।इसमें थाना अध्यक्ष गोपालपुर, खरीक, झंडापुर बिहपुर और डीआईओयू टीम शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे रंजन यादव उर्फ रंज मुन्ना कुमार और निखिल कुमार को अवैध हथियार के साथ सुरेश शर्मा के बासा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के इतिहास पुलिस खंगालने ने जुटी हुई है।

 

प्रमुख बेटे के हत्या का शूटर है रंजन 8 मार्च को हुए इस्माइलपुर प्रमुख बेटे मिथुन कुमार की हत्या का आरोपी रंजन उर्फ रंजा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने जमीन विवाद में मिथुन कुमार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। घटना में मिथुन के सीना, कनपटी समेत शरीर के कई अंगों में गोली लगी थी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रखंड प्रमुख के बेटे मिथुन कुमार के आरोपी को पश्चिम बंगाल और असम से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा अपराधी को अपराध की योजना बनाते हुए नवगछिया से गिरफ्तार कर लिया है।

 

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी का बयान
नवगछिया एसपी पूरन झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि 3 अज्ञात आदमी सुरेश शर्मा के बासा पर अपराध की योजना बना रहे। इसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई। गठित अनुमंडल के 3 थानेदार समेत डीआईओयू के टीम को लगाया गया। इसके बाद अधिकारी की टीम छापेमारी करते हुए तीनों बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर ली है।गिरफ्तार आरोपी में रंजन प्लॉटर मिथुन यादव का आरोपी है। रंजन ने ही बीच में बाइक पर बैठकर मिथुन पर गोली चलाई थी। एसपी ने आगे बताया कि इस मामले में अन्य जो भी अपराधी फरार चल रहे हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की सुनिश्चित की जाएगी। मास्टरमाइंड छोटू यादव अभी जेल में बंद है।

यह भी पढ़े

नबीनगर छात्रा हत्याकांड: सामूहिक दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने गला दबाकर की थी हत्या, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार

टीम इंडिया ने टी-20 में रचा इतिहास

क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है?

टी-20 में भारत की जीत पर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है

क्या देश के 80 फीसदी अस्पतालों में हालात बद से बदतर है?

सीवान जिले की जीवनरेखा दाहा नदी के प्रति श्रद्धाभाव का जागरण ही हो सकती है उसके शाश्वत संरक्षण की गारंटी

मन की बात@ मां के नाम पर पेड़ लगाएं- PM मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!