बिहार में कोरोना मृतकों के परिजनों के अनुदान को 300 करोड़ स्वीकृत.

बिहार में कोरोना मृतकों के परिजनों के अनुदान को 300 करोड़ स्वीकृत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में कोरोना के कारण हुई मृत हुए लोगों के निकटतम परिजनों को अनुग्रह अनुदान के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मिली। कोरोना मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख अनुदान का भुगतान राज्य संसाधन से करने की भी स्वीकृति दी गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम 300 करोड़ निकासी की जाएगी। ताकि जल्द सभी कोरोना मृतकों के परिजनों को अनुदान का भुगतान किया जा सके।

कोरोना से अनाथ बच्चों की 24 घंटे में देनी होगी सूचना
बालकों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए बनाए गए कानून के तहत अनाथ बच्चों को दी जानेवाली सुविधाएं अब कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए बच्चों को भी मिलेंगी। कोरोना संक्रमण की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है उनकी सहायता के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किया है। ऐसे किसी बच्चे की सूचना तुरंत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को देनी होगी। नियमानुसार इन बच्चों को 24 घंटे के भीतर जिला के बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ताकि उनकी देखभाल को लेकर समिति द्वारा आदेश पारित किया जा सके।

कोरोना महामारी से माता-पिता दोनों की मृत्यु के चलते कई बच्चों के अनाथ होने की बात सामने आ रही है। इसके मद्देनजर ऐसे बच्चों की देखरेख और संरक्षण के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा राज्यों को कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसके बाद सीआईडी के कमजोर वर्ग द्वारा सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा गया है। किशोर न्याय अधिनियम के तहत अनाथ बच्चों को ‘देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाला बालक’ माना जाता है। ऐसे बच्चों को 24 घंटे के भीतर जिले के बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना जरूरी होता है। ताकि बच्चे की देखरेख एवं संरक्षण के लिए जिला बाल कल्याण समिति जरूरी आदेश पारित कर सके। इस व्यवस्था में कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चे भी अब आएंगे।

बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद उन्हें बाल गृह या समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचित स्थानों पर रखा जा सकता है।  कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की सूचना राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी देनी होगी। ईमेल या आयोग के दूरभाष पर इस बाबत सूचित करने का अनुरोध किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बच्चों की सहायता और उनका संरक्षण किया जा सके।

ये भी पढ़े……

Leave a Reply

error: Content is protected !!