राघोपुर में पिता शराब पीकर घर में अक्सर करते थे हंगामा, पुत्र ने गोली मारकर कर दी हत्‍या

राघोपुर में पिता शराब पीकर घर में अक्सर करते थे हंगामा, पुत्र ने गोली मारकर कर दी हत्‍या

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर पंचायत में पुत्र ने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी । गोली लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की रात लगभग 10 बजे की है। शराब पीकर घर में अक्सर हंगामा एवं मारपीट करने को लेकर इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। 15 दिनों पूर्व पत्नी ने थाने में लिखित शिकायत अपने पति के खिलाफ करते हुए कहा था कि घर में अक्सर शराब पीकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं हंगामा करते हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जानकारी के अनुसार मलिकपुर पंचायत के लालिया खलीफा ने अपने पिता भोला खलीफा की मंगलवार की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई समीर के बयान पर मृतक के पुत्र लालिया खलीफा के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

सीने में मारी गोली

भोला खलीफा को सीने में एक गोली मारी गई है। जानकारी के अनुसार भोला खलीफा अपने छत पर सो रहा था। उसके पुत्र लालिया खलीफा ने छत पर चढ़कर सीने में एक गोली मार दी। और वहां से भाग निकला। भोला खलीफा की मौत मौके पर हो गई। सूचना पर पहुंची राघोपुर थाना की पुलिस ने शव को जांच के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने 15 दिन पूर्व राघोपुर थाना में अपने पति के खिलाफ शराब पीकर घर में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसमें पुलिस ने जाकर उसके पति को समझा दिया था। पत्नी का कहना था कि हमारे पति शराब पीकर अक्सर घर में मारपीट करते हैं। कुछ दिनों के लिए उन्हें जेल में बंद कर दिया जाए। हालांकि पुलिस ने खलीफा को समझा-बुझाकर छोड़ दिया।

इस संबंध में पूछे जाने पर राघोपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मृतक के भाई के फर्दबयान पर मृतक के पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद से पुत्र फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!