431 runs scored in RR vs SRH 52nd match Glenn Phillips looted party in 7 balls became player of the match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला रविवार रात राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान दोनों टीमों ने जमकर रन बरसाए। राजस्थान ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बोर्ड पर लगाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 217 रन ठोक मैच अपने नाम किया। आरआर बनाम एसआरएच के इस मुकाबले में कुल 431 रन बने जिसमें तीन बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पार किया, मगर इस दौरान एक बल्लेबाज ऐसा रहा जिसने महज 7 गेंदों में महफिल लूट ली। इतना ही नहीं उसे मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बने आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज

जी हां, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हैं। सीजन-16 का अपना दूसरा ही मैच खेल रहे फिलिप्स ने उस समय बाजी पलटी जब हैदराबाद को जीत के लिए दो ओवर में 41 रनों की दरकार थी। उन्होंने 7 गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 357.14 का था।

IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव, इन 6 खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग

फिलिप्स ने पहली दो गेंदों पर मात्र तीन रन जोड़े थे, मगर 18वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की धुनाई कर उन्होंने अगली चार गेंदों पर 22 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई। ग्लेन फिलिप्स की यह पारी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेम चेंजर साबित हुए। हालांकि 5वीं गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए।

IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने लगाई हार की हैट्रिक, इस टीम ने प्लेऑफ में लगभग पक्की की अपनी जगह

कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर और संजू सैमसन के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 214 रन लगाए थे। इस स्कोर को चेज कर पाना आसान नहीं था। मगर संदीप शर्मा की एक गलती ने सनराइजर्स को इस टारगेट को हासिल करने का मौका दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने राजस्थान को कड़ी टक्कर दी। आखिरी गेंद पर टीम को 5 रनों की दरकार थी। संदीप ने इस गेंद पर अब्दुल समद टाइम नहीं कर पाए और गेंद लॉन्ग ऑफ पर मौजूद जोस बटलर के हाथों में गई। इस गेंद के बाद एसआरएच के खेमे में उदासी थी तो राजस्थान जीत का जश्न मना रही थी। मगर तभी थर्ड अंपायर की ओर से एक हूटर बजा और मुकाबले का रोमांच बढ़ा।

धोनी के आगे हीरो बने संदीप शर्मा अब बने जीरो, कभी नहीं भुला पाएंगे ये रात

थर्ड अंपायर ने पाया कि आखिरी गेंद पर संदीप का पैर क्रीज से ज्यादा बाहर निकल गया था जिस वजह से इसे नो बॉल करार दिया गया। ऐसे में एसआरएच को जीत दर्ज करने के लिए एक और मौका मिला। इस बार अब्दुल समद नहीं चूके और उन्होंने संदीप की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को अनहोनी जीत दिलाई। सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!