बगौरा में आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह आयोजित
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
सिवान जिला के प्रखंड के बगौरा गाँव स्थित ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं के उत्तीर्ण छात्रों के लिए भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में कक्षा सातवीं के छात्रों ने वरिष्ठ साथियों को विदाई दी। छात्रों ने गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्राचार्य सुमन मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में ईमानदारी, अनुशासन और निरंतर प्रयास की सीख दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय से प्राप्त शिक्षा बच्चों को जीवन की चुनौतियों से लड़ने का साहस देती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उत्तीर्ण छात्रों उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने किया। समारोह के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : आंबेडकर जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
सीवान के लाल सुनील पाठक को मिलेगा, कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान
पवन शर्मा बने चौथी बार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान