सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी।

सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी।

श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।

सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के सभी सरकारी विद्यालयों में 31 मई 2025 शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में किया गया।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाना तथा छात्रों की प्रगति पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करना था।

संगोष्ठी के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों ने अभिभावकों को छात्रों की पढ़ाई,व्यवहार, उपस्थिति,वियालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं तथा परीक्षाओं के प्रदर्शन की जानकारी दी।
सरकार द्वारा दी जाने वाली सहयोग सामग्रियों जैसे स्टूडेन्ट टीएलएम कीट, पाठ्‌य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका और स्कूल डायरी आदि सहित कई विद्यालयों में छात्रों के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अभिभावकों ने सराहा।
शिक्षकों ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों की पढ़ाई में निरंतर रुचि लें, गर्मी की छुट्टी मे शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी गई होमवर्क को पूरा कराना और उन्हें अनुशासित वातावरण प्रदान करें।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालयों में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों पर अपने विचार रखे और कई सुझाव भी दिए। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की संगोष्ठी से बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

शिक्षा विभाग  के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस संगोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग का यह प्रयास विद्यालय, छात्र और अभिभावक के बीच समन्वय को बढ़ावा देगा। संगोष्ठी के अंत में सभी ने मिलकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W

*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!