
छठ सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न बाजारों में छठ पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक देखी गई। सुबह से ही लोग बांस की सुप, दौरा, डलिया, सूपा, नारियल, केला, नींबू, गन्ना, सेव, संतरा, सेब, खोवा, गुड़ और नए बर्तनों की खरीदारी में जुटे रहे। बाजारों में महिलाओं की खास भीड़ देखने को मिली जो पूजा की तैयारी में उत्साहित दिखीं।

वही बगौरा बाजार में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक थी कि दुकानों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक दिखी, क्योंकि इस पर्व से उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होती है। वहीं, कई जगहों पर प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
छठ व्रतियों ने बताया कि सोमवार को संध्या अर्घ्य और मंगलवार को प्रातः अर्घ्य के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं घाट की सफाई और सजावट के लिए भी आवश्यक सामग्री जुटा रही हैं। कई घरों में ठेकुआ, खजूर, पूड़ी और प्रसाद बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने अतिरिक्त स्टॉक रखा है ताकि किसी को असुविधा न हो। पूरे बाजार में छठ गीतों की धुन गूंजती रही और चारों ओर श्रद्धा व उत्साह का वातावरण बना रहा।


