
बगौरा का शिवाला घाट सज कर तैयार, आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखंड के बगौरा स्थित शिवाला घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। घाट पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है। चारों ओर साफ-सफाई और साज-सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आज शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को व्रती महिलाएं दूध, जल से अर्घ्य देंगी।
पूरे वातावरण में छठ गीतों की मधुर गूंज सुनाई दे रही है।
बगौरा पंचायत के युवाओं व स्वयंसेवकों ने मिलकर घाट की सुंदर सजावट में योगदान दिया है।

शाम के समय सूर्यास्त के साथ ही व्रती महिलाएं पानी में खड़ी होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। वहीं कल सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन होगा।
पूरा क्षेत्र आस्था, भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा हुआ है।


