50 हजार शिक्षकों को जल्द मिलेगी नौकरी, 25 फरवरी को दिया जाएगा ज्वाइनिंग लेटर

 50 हजार शिक्षकों को जल्द मिलेगी नौकरी, 25 फरवरी को दिया जाएगा ज्वाइनिंग लेटर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ)  के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को एक साथ 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र सभी जिलों में दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी जिलों को आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश दिया है। 25 फरवरी को करीब 50 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने की उम्मीद है। प्रारंभिक विद्यालयों के 90 हजार 762 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्व से चली आ रही है। इसके अंतर्गत पिछले दो चक्रों की काउंसिलिंग में 38 हजार शिक्षक चयनित किए जा चुके हैं। दो चक्रों की काउंसिलिंग जुलाई और अगस्त में सम्पन्न हुई थी। इसी क्रम में तीसरे चक्र की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 28 जनवरी तक पूरी होनी है, जिसमें 12495 पदों पर नियुक्ति होनी है।

इस तरह 38 हजार पूर्व से चयनित अभ्यर्थियों को मिलाकर करीब 50 हजार को नियुक्ति पत्र मिलने की उम्मीद है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पंचायत नियोजन इकाई और प्रखंड नियोजन इकाई के चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार नगर निकाय में चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। विभाग ने यह भी साफ किया है कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई जाती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।

25 फरवरी को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाने को लेकर एक बार फिर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से फरवरी में तृतीय सप्ताह की निर्धारित तिथि के पहले करा लें। साथ ही अन्य आवश्यक कार्य भी समय से पूरा करा लें। ताकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। समय सीमा में प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं होने की स्थिति में सारी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की होगी। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर सत्यापन कार्य सुनिश्चित कराएंगे।

तृतीय चक्र की काउंसिलिंग के तहत 1368 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाइयों में 12 हजार 495  शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाना है। तृतीय चक्र 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत के चुनाव के कारण तीसरे चक्र की काउंसिलिंग रुकी हुई थी। नगर निकायों में 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान (छह से आठ), 18 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा (छह से आठ), जबकि 19 जनवरी को पहली से पांचवीं के लिए शिक्षकों का अंतिम चयन होगा। प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा 22 जनवरी को मध्य विद्यालय के लिए सामाजिक विज्ञान, जबकि 24 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग होगी। पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा 28 जनवरी को प्राथमिक शिक्षक पद की काउंसिलिंग होनी है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया, पंचायत नियोजन इकाई और प्रखंड नियोजन इकाई के चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नगर निकाय में चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र मिलेगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई जाती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!