लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गयाजी जिला के लुटुआ थाना क्षेत्र के भुसिया जंगल में शनिवार को चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखे गये एके-47 राइफल के 65 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
क्या बोले लुटुआ थानाध्यक्ष इस संबंध में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में भुसिया जंगल से एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में छिपाकर रखे गये कारतूस बरामद किये गये. सभी कारतूस अत्याधुनिक एके-47 राइफल के हैं.बड़ी कामयाबी थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है,और आगे की कार्रवाई जारी है.
उन्होंने आशंका जतायी कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से इन कारतूसों को छिपाकर रखा था. समय रहते सुरक्षा बलों ने इसे बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. यह बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
पप्पू शर्मा ने यह भी बताया कि सरकार की सख्त नीति और केंद्रीय सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में काफी हद तक कमी आयी है. फिर भी नक्सली अब भी जंगलों में छिपाकर रखे गए हथियार, मैगजीन, कारतूस, आइइडी, वायर, पुलिस वर्दी जैसी सामग्रियों का उपयोग करने की कोशिश में रहते हैं. लेकिन, सुरक्षा बल लगातार उनके ठिकानों की पहचान कर इस तरह की सामग्रियों को जब्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़े
पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड
धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर विशेष
नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा