नप गए 7 थाना इंचार्ज, 15 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई, क्राइम कंट्रोल में पाए गए थे फेल

नप गए 7 थाना इंचार्ज, 15 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई, क्राइम कंट्रोल में पाए गए थे फेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस का क्राइम कंट्रोल के अलावा अनुशासन पर भी फोकस है। पुलिसकर्मियों की वैसी गलती, जिसमें पुलिस की छवि धूमिल हो उन पर लगातार कार्रवाई भी हो रही। मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने गलत करने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले एक महीने के भीतर बढ़ते क्राइम को रोकने में विफल रहने, काम में लापरवाही, गलत कार्यों में शामिल रहनेवालों पर कार्रवाई हुई है। 15 पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
लाइन हाजिर किए गए थानाध्यक्षों की लिस्ट
अलग-अलग मामलों में नगर थाना प्रभारी श्रीराम सिंह, सदर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अहियापुर थाना प्रभारी अरुण कुमार, बेला थाना प्रभारी नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी नवीन कुमार, मिठनपुरा थाना प्रभारी श्रीकांत सिन्हा और काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी दिगम्बर कुमार शामिल हैं। मुजफ्फरपुर के शहरी एरिया में कुल आठ थाने हैं, जिनमें से सात थानों के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया।
जूनियर पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई
इसके अलावा साइबर थाने के अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, नगर थाने के जैनेन्द्र झा, एएलटीएफ प्रभारी रंजन कुमार, सदर थाने के एएसआई अजय पासवान, सदर थाने के एएसआई नसीम अंसारी, मीनापुर थाना के एएसआई सुनील पंडित, ब्रह्मपुरा थाने के एएसआई प्रमोद कुमार, अहियापुर थाने के एएसआई अर्जुन पाल समेत 15 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।
एसएसपी के एक्शन से मचा हड़कंप
जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से कई अपने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर संभालने में विफल रहे। कई गलत कार्य में शामिल पाए गए थे। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा है कि गलत काम करने वाले पुलिसकर्मियों को हरगिज नहीं बख्शा जाएगा। कानून के दायरे में रहकर ही पुलिसकर्मी काम करें। पुलिस की छवि कतई धूमिल न हो।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को फलाहार वितरण किया गया

डूबने से हुई छात्र की मौत, रविवार से लापता था बच्चा

कंजेक्टिवाइटिस होने पर परेशान होने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता:

Leave a Reply

error: Content is protected !!