बंगाल विस चुनाव के पहले पहले चरण में 80 फीसद मतदान.

बंगाल विस चुनाव के पहले पहले चरण में 80 फीसद मतदान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 79.79 फीसद मतदान हुआ। बांकुड़ा में 80.03 फीसद, झाड़ग्राम में 80.55 फीसद, पश्चिम मेदिनीपुर में 80.16 फीसद, पूर्व मेदिनीपुर में 82.42 फीसद और पुरुलिया में 77.13 फीसद वोट पड़े। 2011 व 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान इन पांच जिलों की 30 सीटों पर क्रमश: 86.13 फीसद व 85.50 फीसद मतदान हुआ था। कुछ जगहों पर बूथों में गड़बड़ी, मतदाताओं को मारने-पीटने, डराने-धमकाने व खिला-पिलाकर प्रभावित करने और ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायतें मिलीं। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। दोनों पक्षों की तरफ से इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट करके लोगों से निडर होकर मतदान करने कहा थ।

शुक्रवार रात से शुरू हो गया था हिंसा का दौर

चुनाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही हिंसा का दौर शुरू हो गया था। पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में रात को गश्त लगा रहे पुलिस  व केंद्रीय बल के जवानों को निशाना करके बम फेंके गए। इसमें पटाशपुर थाने के प्रभारी दीपक कुमार चक्रवर्ती व केंद्रीय बल का एक जवान जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हमले के पीछे पाकिस्तानियों का हाथ बताया है।

दूसरी तरफ केशियारी के बेगमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक भाजपा कर्मी का शव उसके घर के अहाते से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। उसके सिर व पीठ पर जख्म के निशान हैं। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने किसी और जगह उसकी पीटकर हत्या करने के बाद शव को लाकर उसके घर के अहाते में रख दिया। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में हाथ होने से इन्कार किया है।

वहीं सालबनी में माकपा प्रत्याशी सुशांत घोष की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। कहा जा रहा है कि तृणमूल के लोगों ने उनकी गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन किया।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई, जिसमें उनके चालक समेत कई लोग जख्मी हो गए। भगवानपुर में फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने तृणमूल पर उनके कार्यकर्ताओं में डर फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं खेजुरी में भी रातभर बमबाजी होती रही। दूसरी तरफ पुरुलिया सदर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूलकर्मियों को पीटने का आरोप लगा है। पांच तृणमूल कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुरुलिया व दक्षिण कांथी में भाजपा कॢमयों पर हमले की खबर है।

 किस जिले में कितना मतदान

बांकुड़ा : 80.03 फीसद

झाडग़्राम : 80.55 फीसद

पश्चिम मेदिनीपुर : 80.16 फीसद

पूर्व मेदिनीपुर : 82.42 फीसद

पुरुलिया : 77.13 फीसद

Leave a Reply

error: Content is protected !!