प्रखंड स्तर पर 9 टू 9 कोविड टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन

प्रखंड स्तर पर 9 टू 9 कोविड टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण और कोविड जांच की होगी सुविधा:
रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर 24 घंटे कोविड टीकाकरण सत्र की व्यवस्था:
एईईएफआई किट के साथ 24 घंटे एक चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य:
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का डीएम व सीएस को निर्देश

श्रीनारद मीडिया‚ गया,  (बिहार)


कोविड टीकाकरण की सुविधा को सहज बनाने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में कोविड टीकाकरण के लिए 9 टू 9 सत्रों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बनाये गये पूजा पंडालों में कोविड 19 टीकाकरण तथा कोविड जांच की भी सुविधा होगी। वहीं आगामी माह में पर्व त्यौहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थलों पर 24 घंटे विशेष कोविड 19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने दिये निर्देश: कार्यपालक निदेशक
कोविड टीकाकरण संबंधी विशेष सत्र आयोजनों के संबंध में राज्य स्वास्थ्य स​मिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिला के डीएम और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। पत्र के माध्यम से निर्देश में कहा गया है कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैसे सभी लाभा​र्थी जिनके द्वारा किसी कारणवश नियमित सत्र के दौरान टीका नहीं लिया जा सका है उन सभी के लिए प्रखंड स्तर पर 9 बजे सुबह से 9 बजे रात तक विशेष सत्र का आयोजन एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। इसलिए प्रखंड स्तर पर स्थल का चयन करते हुए सुसज्जित ढंग से कोविड 19 टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये।

प्रमुख जगहों पर कोविड टीकाकरण व जांच की व्यवस्था:
इसके साथ ही दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बाहर से आने वाले प्रवासियों के साथ साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी काफी संख्या में पूजा के दौरान आयोजित मेला या समारोह इत्यादि का भ्रमण किया जाता है। इस दौरान यहां पर जिला मुख्यालय, अनुमंडलीय एवं प्रखंड स्तर पर विशेष सत्र आयोजित किया जाये। साथ ही इन स्थलों पर कोविड जांच की भी व्यवस्था हो। टीकाकरण स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया सुनिश्चित कराने के निर्देश सहित वैक्सिन का अपव्यय न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने और भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल भी प्रतिनियुक्त किये जाने के आदेश दिये गये हैं।

रेलवे व बस अड्डों पर 24 घंटे कोविड टीकाकरण की सुविधा:
कार्यपालक निदेशक ने ​अपने निर्देश में कहा है आगामी माह में आने वाले पर्व त्यौहार के कारण बाहर रहने वाले निवासियों के आवागमन की प्रबल संभावना है। इसलिए जिला में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर कोविड 19 टीकाकरण के लिए 24 घंटे के आधार पर विशेष सत्र का आयोजन कर टीकाकरण किया जाये। साथ ही ऐसे सत्र स्थलों पर एक चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य है। वहीं इस बात की भी चर्चा की गयी है कि कोविड टीकाकरण के तहत काफी सराहनीय कार्य किया गया है और कोविड टीकाकरण का कवरेज बेहतर हुआ है।

यह भी पढ़े

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में महर्षि पाणिनि ज्ञान वांग्मय शोध पीठ का उद्घाटन कुलपति ने किया.

Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव के छोटे भाई की प्रथम पुण्यतिथि सादगी के साथ संपन्न

UPSC टॉपर शुभम कुमार से जानते हैं,P.T एग्जाम में सफलता के मूल मंत्र.

Leave a Reply

error: Content is protected !!