सहारनपुर में 95 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 50 मालवाहनों के परमिट रद्द करने की संस्तुति
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के सहारनपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी (एआरटीओ) एम.पी. सिंह ने सख्त कार्रवाई की है।
उन्होंने जानकारी दी कि 95 ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं, जिनके धारकों को ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण चालान किया गया था।
इसके अलावा, 50 ऐसे मालवाहनों के परमिट को धारा 86 (केंद्रीय मोटर यान अधिनियम) के तहत निलंबित/निरस्त करने की संस्तुति की गई है, जो एक वर्ष में तीन बार से अधिक ओवरलोडिंग करते पाए गए।
प्रशासन द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़े
सुपौल के शिव कुमार मोहनका भारत के टॉप 24 ब्यूरोक्रेट्स में शामिल, सीमांचल का बढ़ा गौरव
भतीजे से ‘मोह’ भंग, BSP में घमासान! मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से हटाया
Ram Mandir में बदल गये नियम, रामलला के भक्त जान लें कहां से होगी प्रवेश-निकास
बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
अररिया के फारबिसगंज में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा
बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
समय बहुत बलवान होता है : संत डा. स्वामी चिदानंद ब्रह्मचारी
मतदाता शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में करें बढ़ चढ कर मतदान : नेहा सिंह