सीवान नगरपरिषद के सभापति के लिए जेडए इस्लामिया महाविद्यालय के सचिव जफर अहमद गनी के पुत्र तारिक अहमद गनी लड़ेंगे चुनाव
प्रेसवार्ता कर तारिक अहमद गनी ने सभापति पद के लिए चुनाव लड़ने का किया घोषणा
नगर के विभिन्न समुदाय के बुद्धिजीवियों‚ समाजिक कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान नगर के जेडए इस्लामिया महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में सचिव जफर अहमद गनी के पुत्र तारिक अहमद गनी ने रविवार को प्रेस वार्ता किया। उन्होंने बताया कि हमारा परिवार तीन पीढ़ियों से शिक्षा के लिए समर्पित है।
हम शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा करते रहे हैं, सीवान नगर पर अब हमारा ध्यान है हम चाहते हैं कि नगरवासी सुख सुविधा से रहेǃ इसके लिए मैं सीवान नगर सभापति के तौर पर भावी प्रत्याशी के रूप में उपस्थित हूं।
आप मीडिया बंधु के माध्यम से मै जनता से अपील करता हूं कि नीतीश सरकार ने जो फैसला लिया है वह ऐतिहासिक है और आप सभी जनता मुझे चुनें।
मैं सीवान नगर के लिए वादा करता हूं की मैं शहर की तस्वीर बदल दूंगा। प्राथमिकता के आधार पर मैं इसके लिए कार्य करूंगा।
इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव जफर अहमद गनी, हिंदी के सेवानिवृत्त वरीय प्राध्यापक हारून शैलेंद्र,इसरारर अहमद, कांग्रेस नेता शिवधारी दुबे, राजद नेता मोहन शर्मा, हिंदी विभाग के व्याख्याता डॉ जीतेंद्र वर्मा समेत कई प्रोफ़ेसर एव॔ विद्यालय के कई कर्मचारी उपस्थित रहे.
वहीं तारकि अहमद गनी के नगर सभापति पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर नगर के विभिन्न समुदाय के बुद्धिजीवियों‚ समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि गनी परिवार शहर में जो शिक्षण संस्थान बनवाये हैं उसमें सभी जाति‚ धर्म‚ वर्ग के लोगों के बच्चें शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर नौकरी कर रहे हैंǃ वैसे ही अगर तारिक अहमद गनी नगर सभापति बनें तो शहर के विकास की गति मिलेगी और नगर परिषद के लूट खसोट पर अंकुश लगेगीǃ
यह भी पढ़े
बिहार सरकार अपराधी को सम्मानित कर रही है ः डा० जितेन्द्र वर्मा
एनडीए सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए कृतसंकल्पित–उपमुख्यमंत्री
जागरूकता ही बेहतर समाधान, प्रशिक्षण ही बेहतर उपाय!
विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने लिया महायज्ञ में भाग
सारण जिले के शिक्षा पदाधिकारियों की मनमानी से शिक्षक परेशान हैं : सुजीत कुमार